एप बनाने के बहाने से पत्रकार दंपती से लाखों की ठगी

शहर के रहने वाले पत्रकार दंपती से एक युवक ने एप बनाने के बहाने से लाखों रुपये की ठगी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jan 2020 06:28 PM (IST)
एप बनाने के बहाने से पत्रकार दंपती से लाखों की ठगी
एप बनाने के बहाने से पत्रकार दंपती से लाखों की ठगी

जासं, सोनीपत : शहर के रहने वाले पत्रकार दंपती से एक युवक ने एप बनाने के बहाने से लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगी का पता चलने पर रुपये वापस मांगने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी दे डाली। दंपती ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। शहर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

शहर के आर्य नगर पत्थर वाली गली निवासी इंदू ने पुलिस को बताया कि वह डिजिटल मीडिया ग्रुप की संस्थापक हैं। पति-पत्नी दोनों पत्रकारिता करते हैं। काम में सिलसिले में उनकी जान-पहचान आशीष नाम के युवक से हुई, जिसने उनके मीडिया ग्रुप का एप तैयार करने की बात कही। सॉफ्टवेयर का खर्च आशीष ने 2.20 लाख रुपये बताया। वहीं, अपनी मेहनत के 30 हजार रुपये अलग से बताए। इंदू का आरोप है सितंबर 2018 में उनके पति नवीन ने आशीष को 2.20 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि थोड़े दिन बाद एप में दिक्कत आने लगी तो उन्होंने आशीष से बात की। आशीष ने बताया कि उनके एप में दोबारा सॉफ्टवेयर डालना पड़ेगा, जिसका खर्च उसने 1.14 लाख रुपये बताया, जो उन्होंने आशीष को दे दिए। इसी तरह आशीष ने एप सिक्योरिटी के नाम पर 4.20 लाख रुपये उनसे और लिए। बाद में उन्हें पता चला कि आशीष ने उन्हें नकली बिल थमाए हैं। जब इस बारे में उससे पूछा गया तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। शिकायत पर फिलहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी