कचरा उठान में नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, जीपीएस सिस्टम से रहेगी वाहनों पर नजर

जागरण संवाददाता, सोनीपत: घर से कचरा उठान को लेकर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। कचरा उठान व्यवस्था की निगरानी को लेकर नगर निगम ने वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:20 PM (IST)
कचरा उठान में नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, जीपीएस सिस्टम से रहेगी वाहनों पर नजर
कचरा उठान में नहीं हो सकेगा फर्जीवाड़ा, जीपीएस सिस्टम से रहेगी वाहनों पर नजर

जागरण संवाददाता, सोनीपत : घर से कचरा उठान को लेकर अब फर्जीवाड़ा नहीं हो सकेगा। कचरा उठान व्यवस्था की निगरानी को लेकर नगर निगम ने वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाया है। वहीं, कचरा उठान का कार्य कर रही निजी एजेंसी को भी अपने वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाने के निर्देश दिए हैं, जिससे अब अधिकारी नगर निगम में बैठ कर ही वाहनों की निगरानी कर सकेंगे। साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा। वहीं, कचरा उठान का कार्य कर रही निजी एजेंसी पर भी नगर निगम अधिकारियों की नजर रहेगी। कचरा उठाने नहीं पहुंच रही थीं गाड़ियां

नगर निगम ने शहर का कचरा उठाने के लिए जेबीएम नाम की कंपनी को ठेका दिया हुआ है। कानूनी उलझन के कारण एजेंसी अभी लाइन पार के क्षेत्र से ही कचरे का उठान कर रही है। जबकि शहर व अन्य क्षेत्रों से नगर निगम खुद यह काम करवा रहा है। अक्सर शिकायत मिलती थी कि कई क्षेत्रों में गाड़ी नहीं पहुंच रही है, जिसके चलते लोग भी अक्सर नगर निगम में शिकायत देने पहुंचते थे। दैनिक जागरण ने उठाया था मुद्दा

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने 18 जुलाई को सुभाष चौक पर कचरा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इसके सप्ताह भर बाद तक तो गाड़ी ठीक-ठाक चली लेकिन बाद में योजना लापरवाही की भेंट चढ़ने लगी। दैनिक जागरण ने 15 सितंबर के अंक में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था, जिसके बाद अधिकारियों ने कचरा उठान की व्यवस्था की निगरानी के लिए गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम लगवाया। जल्द तय होगा रुट मैप, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

नगर निगम की ओर से जीपीएस सिस्टम लगाने का काम शुरू हो चुका है। ज्यादातर वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लग चुका है। सभी वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगने के बाद कचरा उठान को लेकर रुट मैप तैयार किया जाएग। जिसके अनुसार गाड़ी कचरा उठाने पहुंचेगी। लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। वहीं, एजेंसी की कार्य प्रणाली भी निगरानी में रहेगी। नगर निगम की ओर से शहरवासियों को डोर-टू-डोर कचरा उठान की सुविधा दी जा रही है। यह काम एजेंसी को भी सौंपा गया है और नगर निगम खुद भी कर रहा है। निगरानी के लिए वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाया गया है। इससे कचरा उठान व्यवस्था की निगरानी बेहतर तरीके से हो सकेगी।

शंभु राठी , सह आयुक्त, नगर निगम

chat bot
आपका साथी