अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों से धक्कामुक्की

जागरण संवाददाता, सोनीपत: त्योहरी सीजन में जाम से जूझ रही शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटवाने के गए नगर निगम कर्मचारियों से गुड़ मंडी क्षेत्र में कई दुकानदारों ने धक्का-मुक्की कर दी। बीच-बचाव करने आए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से भी दुकानदार तू-तू मैं-मै करने लगे। धमका-मुक्की कर रहे दुकानदारों से बच कर जब नगर निगम के कर्मचारी आगे बढ़ने लगे तो कई दुकानदार सरकारी गाड़ी के आगे खड़े हो गए और देख लेने की धमकी तक नगर निगम कर्मचारियों को दे डाली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 06:11 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 06:11 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों से धक्कामुक्की
अतिक्रमण हटाने गए निगमकर्मियों से धक्कामुक्की

जागरण संवाददाता, सोनीपत: त्योहार के दिनों में जाम से जूझ रही शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटवाने गए नगर निगम कर्मचारियों से गुड़ मंडी क्षेत्र में कई दुकानदारों ने धक्कामुक्की कर दी। बीच-बचाव करने आए ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से भी दुकानदार तू-तू मैं-मैं करने लगे। दुकानदारों से बच कर जब नगर निगम के कर्मचारी आगे बढ़ने लगे तो कई दुकानदार सरकारी गाड़ी के आगे खड़े हो गए और देख लेने की धमकी तक नगर निगम कर्मचारियों को दे डाली। नगर निगम के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत थाना शहर पुलिस को दी है और आरोपित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सामान अंदर रखने को कहा तो भड़के दुकानदार

नगर निगम की एक टीम पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण हटवाने पहुंची थी। कई जगह दुकानदारों से सामान अंदर रखने का आग्रह किया। कई जगह दुकानदारों ने सामान अंदर रख भी लिया। इसी दौरान टीम शहर के गुड़ मंडी क्षेत्र में भी पहुंची थी। मंडी गेट के पास नगर निगम की टीम दुकानदारों से सामान अंदर रखने का आग्रह कर रही थी तो कई दुकानदार भड़क गए और धक्कामुक्की पर उतर आए। बाद में मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कराया। कच्चे क्वार्टर में 45 मिनट लग गई 400 मीटर की दूरी तय करने में

अतिक्रमण का सबसे बुरा हाल कच्चे क्वार्टर मार्केट में है। नगर निगम की टीम कच्चे क्वार्टर का हाल जानने के लिए मार्केट में पहुंची थी। टीम देखना चाहती थी कि आपात स्थिति में मार्केट में वाहन जा सकते हैं या नहीं। जंडी मंदिर की ओर से नगर निगम की सरकारी बुलेरो गाड़ी ले जाई गई। मार्केट में अतिक्रमण का बोलबाला इस कदर था कि महज 400 मीटर की दूरी तय कर बटन फैक्ट्री मार्ग तक पहुंचने में ही निगम की टीम को 45 मिनट लग गई। इस दौरान भी टीम को गाड़ी से उतर कर सड़क से सामान हटवाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी