सोनीपत में ताबड़तोड़ क्राइम: दो हत्या के बाद बैंक सेवा केंद्र में लूट, पुलिस जांच में जुटी

Bank loot in Sonipat सोनीपत के शहर के मुगलपुरा रोड में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र है। यहां बाइक से लुटेरे आए संचालक प्रदीक कुमार को पिस्तौल सटा कर लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार यह लूट एक लाख 27 हजार रुपये की है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 04:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 04:09 PM (IST)
सोनीपत में ताबड़तोड़ क्राइम: दो हत्या के बाद बैंक सेवा केंद्र में लूट, पुलिस जांच में जुटी
सोनीपत में क्राइम लगातार बढ़ रहा है।

सोनीपत, नंदकिशोर भारद्वाज। सोनीपत में क्राइम लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को गोहाना में दोहरे हत्याकांड के बाद बैंक सेवा केंद्र में लूट से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग गया है। गुरुवार की सुबह सोनीपत के गोहाना में करीब साढ़े 10 बजे शहर के बीचो-बीच पुल पर दो छात्रों की हत्या कर दी गई। अपराधी मौके से भागने में सफल रहे।

वहीं, अब शाम होते होते एक बार फिर क्राइम से सोनीपत चर्चा में बना हुआ है। शहर के मुगलपुरा रोड में एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र है। यहां बाइक से लुटेरे आए संचालक मंजीत को पिस्तौल सटा कर लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार यह लूट एक लाख 27 हजार रुपये की है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं, यह भी पता चला है कि यहां पर सीसीटीवी नहीं होने से पुलिस को जांच में परेशानी आ रही है।

बृहस्पतिवार दोपहर को शहर में मुगलपुरा रोड स्थित एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र से हथियारबंद दो बदमाशों ने एक लाख 27 हजार रुपये लूट लिए। बदमाश स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दोनों बदमाशों ने चेहरे कपड़ों से ढक रखे थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शहर में विष्णु नगर निवासी मंजीत मुगलपुरा रोड स्थित पुरानी सब्जीमंडी के निकट मुख्य गुरुद्वारे के सामने एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। मंजीत यहां रुपये जमा करवाने और निकलवाने की सेवा देते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए। वे मोटरसाइकिल खड़ी करके केंद्र के अंदर गए और मंजीत पर पिस्तौल तान दी। बदमाशों ने गोली चलाने का प्रयास किया।

मंजीत ने पिस्तौल पर झपट्टा मारा तो वह नीचे गिर गया और उससे गोली निकलकर बाहर आ गई। बदमाशों ने दोबारा पिस्तौल उठाई और उसके बाद सेवा केंद्र की तिजोरी से एक लाख 27 हजार 100 रुपये निकाले और फरार हो गए। नजदीक में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में मोटरसाइकिल पर भागते आरोपित कैद हो गए। शहर थाना पुलिस ने घटना के बाद नाकेबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया। शहर थाना के अंतर्गत समता चौकी के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि केंद्र के संचालक मंजीत के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी