Road Accident in Sonipat : सोनीपत में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन हुए घायल

केएमपी पर सड़क पर खड़ी एक कार को पीछे से एक दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी। कार को युवकों ने सड़क के किनारे खड़ी कर डिग्गी खोलकर कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 03:59 PM (IST)
Road Accident in Sonipat : सोनीपत में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन हुए घायल
कार को पीछे से दूध के टैंकर ने मारी टक्कर।

खरखौदा (सोनीपत), संवाद सहयोगी। कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की सुबह हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो युवकों को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि एक को पीजीआइ, रोहतक में भर्ती किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों काे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के केएमपी पर खरखौदा क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क पर खड़ी एक कार को पीछे से एक दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी। बहादुरगढ़ की ओर जा रही कार को युवकों ने सड़क के किनारे खड़ी कर रखी थी और उसकी डिग्गी खोलकर कुछ काम कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे टैंकर ने कार में सीधी टक्कर मार दी।

हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस ने सभी को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां से उन्हें नागरिक अस्पताल, सोनीपत भेज दिया गया। नागरिक अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने औरंगाबाद, झज्जर निवासी सोमबीर व गांव मथूरा, जिला मुज्जफरनगर निवासी हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि खिरका गुज्जर, झज्जर निवासी मनींद्र, सुनील व सचिन का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी