छेड़छाड़ कर आत्महत्या को मजबूर करने वाला पकड़ से बाहर, परिजन केस वापस करने का बना रहे दबाव

कक्षा 10 की छात्रा गांव के ही एक सिरफिरे दबंग युवक से परेशान थी। डरी-सहमी छात्रा ने जनवरी में ही स्कूल जाना छोड़ दिया था बाद में उसने लड़के से परेशान होकर आत्‍महत्‍या कर ली।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 05:49 PM (IST)
छेड़छाड़ कर आत्महत्या को मजबूर करने वाला पकड़ से बाहर, परिजन केस वापस करने का बना रहे दबाव
छेड़छाड़ कर आत्महत्या को मजबूर करने वाला पकड़ से बाहर, परिजन केस वापस करने का बना रहे दबाव

सोनीपत, जागरण संवाददाता। छात्रा से लगातार छेड़छाड़ करने और आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपित पांच दिन बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर है। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपित के परिजन उन्हें रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमका रहे हैं। छात्रा के परिजनों ने रविवार दोपहर पुलिस से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच करने और नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। 

युवक के डर से स्‍कूल जाना छोड़ दिया

सदर थानाक्षेत्र के एक गांव में कक्षा 10 की छात्रा गांव के ही एक सिरफिरे दबंग युवक से परेशान थी। डरी-सहमी छात्रा ने जनवरी में ही स्कूल जाना छोड़ दिया था। उसके बावजूद वह छात्रा के घर के आसपास मंडराता रहता था। छात्रा के परिजनों ने इस पर आपत्ति की तो आरोपित ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर डाली। छात्रा ने छेड़छाड़ और मारपीट करने की सूचना चार महीने पहले पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके भी दी थी। छात्रा के परिजनों के अनुसार अब आरोपित उसको उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा था। इससे आहत छात्रा ने बृहस्पतिवार की रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

नहीं हो रही कार्रवाई

छात्रा के परिजन रविवार दोपहर सदर थाना पहुंचे और पुलिस से मुलाकात की। परिजनों ने बताया कि आरोपित गांव में ही घूम रहा है। उसके परिजन धमकी दे रहे हैं। वह रुपये देकर फैसला करने को दबाव बना रहे हैं। उनकी बात न मानने पर गांव छोडऩे की धमकी दी जा रही है।

पुलिस ने कहा

परिजनों ने छात्रा की आत्महत्या का कारण पड़ोस में रहने वाले सिरफिरे युवक द्वारा परेशान करना बताया है। रिपोर्ट दर्ज कर हमने जांच शुरू कर दी है। आरोपित युवक अभी फरार है। पुलिस दबिश दे रही है।

सुनील कुर्मा एसएचओ, थाना सदर।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी