Sonipat News: छुट्टी पर घर आया सेना का जवान लापता, लद्दाख में थी पोस्टिंग; 30 जनवरी को होनी थी शादी

हरियाणा के सोनीपत में छुट्टी पर घर आया सेना का जवान लापता हो गया है। फौजी की 30 जनवरी को शादी होनी थी। इसके लिए वह 26 जनवरी को कार से शादी के लिए खरीददारी करने गया था। हालांकि इसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

By Dharampal AryaEdited By: Publish:Sun, 29 Jan 2023 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jan 2023 05:58 PM (IST)
Sonipat News: छुट्टी पर घर आया सेना का जवान लापता, लद्दाख में थी पोस्टिंग; 30 जनवरी को होनी थी शादी
Sonipat News: छुट्टी पर घर आया सेना का जवान लापता, लद्दाख में थी पोस्टिंग; 30 जनवरी को होनी थी शादी

सोनीपत, जागरण संवाददाता। अपनी शादी के लिए अवकाश लेकर आया सेना का जवान संदिग्ध हालात में लापता हो गया। वह अपनी कार से शादी की खरीदारी करने के लिए निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

तलाशने के बाद नहीं लगा पता

परिवार के लोग उसको हर संभव स्थान पर तलाश कर रहे हैं। उसके बावजूद पता नहीं लग पा रहा है। उसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। सदर थानाक्षेत्र के गांव बैंयापुर के रहने वाले कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके पास एक बेटा व एक बेटी हैं।

पोस्टिंग लेह-लद्दाख में थी

उनका बेटा परविंदर सेना में जवान है। उसकी पोस्टिंग लेह-लद्दाख में है। आजकल उनकी यूनिट अंबाला में तैनात थी। परविंदर की शादी 30 जनवरी को दिल्ली की युवती से होनी थी। परविंदर ने युवती को देखकर पसंद कर लिया था और उसकी सहमति से ही शादी की तैयारियां शुरू की गई थीं।

26 जनवरी को खरीददारी के लिए गया

वह 20 जनवरी को शादी के लिए अवकाश लेकर आ गए थे। वह 26 जनवरी को अपनी कार से शादी के कपड़े खरीदने के लिए गए थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। शाम को परिवार के

लोगों ने उनका मोबाइल मिलाया तो वह स्विच आफ आ रहा है। उसके बाद से परविंदर का मोबाइल स्विच आफ है।

यह भी पढ़ें- Haryana: खराब मौसम के कारण रद्द की गई हरियाणा में अमित शाह की रैली, फोन पर लोगों को किया संबोधित

उसका कहीं पर भी पता नहीं लग पाया है। सदर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जवान की तलाश शुरू कर दी है।जवान का फोटो हरियाणा के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को भी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- Sonipat: कार सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, मूकबधिर सहित दो भाई घायल; रंजिश में हमले का आरोप

chat bot
आपका साथी