कोरोना से जिले में दूसरी मौत, 13 नए संक्रमित, पांच को मिली छुट्टी

शुक्रवार को संक्रमित मिली गन्नौर के गांव खेड़ी गुज्जर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में दम तोड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 06:13 AM (IST)
कोरोना से जिले में दूसरी मौत, 13 नए संक्रमित, पांच को मिली छुट्टी
कोरोना से जिले में दूसरी मौत, 13 नए संक्रमित, पांच को मिली छुट्टी

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिले में कोरोना से शनिवार को दूसरी मौत हुई। शुक्रवार को संक्रमित मिली गन्नौर के गांव खेड़ी गुज्जर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में दम तोड़ा। महिला का अंतिम संस्कार स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सेक्टर-15 स्थित शिव मुक्ति धाम में किया गया। मुखाग्नि महिला के दो बेटों ने दी। इसके अलावा शनिवार को सोनीपत नगर परिषद (तत्कालीन) की पूर्व चेयरपर्सन के बेटे समेत 13 नए संक्रमित सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को कोविड अस्पताल में दाखिल करा दिया है। दूसरी तरफ, कोविड अस्पताल से पांच मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिली। इससे जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है, जबकि 148 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब सोनीपत में एक्टिव केस की संख्या भी 62 हो गई है।

गांव खेड़ी गुज्जर निवासी बुजुर्ग महिला टीबी के अलावा सांस की बीमारी से ग्रस्त थी। शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य प्रबंधन ने उन्हें कोविड अस्पताल में दाखिल कराया था। इसके बाद देर रात महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में भी महिला की मौत कोरोना से होने की पृष्टि हुई है। महिला के अंतिम संस्कार में उनके दो बेटों के अलावा और अन्य किसी सदस्य को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एसएमओ डॉ. टीना आनंद के नेतृत्व में बुजुर्ग महिला के संपर्क में आए 15 स्वजनों के सैंपल लिए और उन्हें क्वारंटाइन किया। इसके अलावा सरपंच निशांत छौक्कर ने कोरोना से बचाव के लिए गांव को लगातार दूसरे दिन भी सैनिटाइज करवाया। वहीं, दातौली गांव से भी 43 लोगों के एहतियात के तौर पर सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे। वहीं, शुक्रवार को खरखौदा में महिला के पॉजिटिव पाए जाने पर नगरपालिका के 44 कर्मचारियों के विभाग सैंपल लेगा, क्योंकि महिला के पति नगरपालिका में नियुक्त हैं। ये मिले संक्रमित

शहर में मॉडल टाउन निवासी एवं सोनीपत तत्कालीन नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन के पति दिल्ली में जूता व्यापारी हैं। उनमें दो दिन पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी। इस पर स्वास्थ्य प्रबंधन ने परिवार के सभी सदस्यों को राई स्थित क्वारंटाइन सेंटर में दाखिल करके सैंपल लिए थे। अब पूर्व चेयरपर्सन के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खरखौदा के फिरोजपुर बांगर में एक फैक्ट्री के मालिक सहित छह लोग पॉजिटिव मिले हैं। इनमें पिता-पुत्र भी शामिल है। इससे पहले यहां दो युवक भी पॉजिटिव मिले थे। चार युवक कुंडली के रहने वाले हैं। ये सभी संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। सोनीपत में राजीव कॉलोनी निवासी युवक भी पॉजिटिव मिला है। एक गांव बड़वासनी निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, जो सीआरपीएफ का जवान है। वहीं, जिन पांच मरीजों को ठीक होने के बाद कोविड अस्पताल छुट्टी मिली है, उनमें गांव मुंडलाना, देवडू, सेवली, जैनपुर और बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स शामिल है। इतने लोगों की जांच हुई

जिले में अब तक 8171 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 212 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 7132 नेगेटिव आई है। अभी 840 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। फिलहाल 257 संदिग्ध मरीजों को विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्डों में रखा गया है। दूसरी तरफ, शनिवार को भी मोबाइल हेल्थ टीमों ने 399 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कोरोना की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के पास पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उनके अनुसार प्रशासन के पास 5306 पीपीई किट, 3260 एन-95 मास्क, 2100 वीटीएम, 16945 गलब्स, 35675 ट्रिपल लेयर मास्क और 2099 हैंड सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। वहीं, कोविड अस्पताल में भी चिकित्सकों, कर्मचारियों और मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। गांव आहुलाना में गली को किया सील, गढ़ी उजाले खां में ग्रामीणों की स्क्रीनिग करवाई

गोहाना क्षेत्र गांव आहुलाना निवासी एएनएम रोहतक में और गांव गढ़ी उजाले खां में ऑटो चालक कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव आहुलाना में जिस गली में एएनएम का मकान है, वहां के असपास के क्षेत्र को शनिवार को सील कर दिया गया। दूसरी तरफ गांव गढ़ी उजाले खां के ऑटो चालक के संपर्क में आए छह परिजनों सहित नौ ग्रामीणों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। दोनों गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिग भी की।नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. कर्मबीर सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी उजाले खां में 311 घरों का तत्परता से सर्वेक्षण करवाया गया, लेकिन किसी ग्रामीण में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं।

chat bot
आपका साथी