बिजली संकट से परेशान महिलाओं ने दूसरे दिन भी घेरा पावर स्टेशन

क्षेत्र के गांव अकबरपुर बारोटा में बिजली संकट से परेशान महिलाओं ने रविवार को दूसरे दिन भी पावर स्टेशन पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:03 PM (IST)
बिजली संकट से परेशान महिलाओं ने दूसरे दिन भी घेरा पावर स्टेशन
बिजली संकट से परेशान महिलाओं ने दूसरे दिन भी घेरा पावर स्टेशन

संवाद सहयोगी, राई : क्षेत्र के गांव अकबरपुर बारोटा में बिजली संकट से परेशान महिलाओं ने रविवार को दूसरे दिन भी पावर स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही बिजली निगम के कर्मियों से मिलकर ट्रांसफार्मर बढ़वाने की मांग की। बिजली समस्या के चलते गांव में पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। ऐसे में ग्रामीण कई बार अफसरों से मिल चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें बिजली सप्लाई का समय नहीं बढ़ाने की बात कहकर कोई सुनने को तैयार नहीं है। अफसरों की अनदेखी की वजह से बिजली सप्लाई में दिनरात कटौती हो रही है।

गांव की महिलाओं का कहना है कि ट्रांसफार्मर की कमी से बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। बिजली निगम के अफसरों ने गांव में दो ट्रांसफार्मर रखने की बात कही है, लेकिन गर्मी ज्यादा होने के बाद भी अभी तक उन ट्रांसफार्मर को नहीं रखवाया गया है। लोड ज्यादा होने की वजह से बिजली के लगातार कट लग रहे हैं। बिजली समस्या के चलते गांव में पीने के पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। उसके बाद भी बिजली अधिकारी गांव के लोगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उनका आरोप है कि अगर बिजली निगम की ओर से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। अकबरपुर बारोटा में शुक्रवार को ही बिजली समस्या को दूर कर दिया गया था। अगर अब भी कोई समस्या रही होगी तो एसडीओ से बात कर समाधान कराया जाएगा। अब ग्रामीणों को गांव में बिजली संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

- जेसी शर्मा, एक्सईएन बिजली निगम।

chat bot
आपका साथी