चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में जल्द शुरू होगी पेराई

सोनीपत जिले के गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में जल्द गन्ना पेराई का काम शुरू होगा। मिल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बॉयलर में अग्नि को प्रज्ज्वलित कर दिया। इससे पहले हवन करवाया गया। जिसमें मिल के एमडी महेश कुमार और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने आहुति डाली। मिल में टर्बाइन स्थापित करने का काम चला हुआ है। यह काम पूरा होते ही गन्ना पेराई शुरू कर दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 04:35 PM (IST)
चौ. देवीलाल सहकारी चीनी
मिल में जल्द शुरू होगी पेराई
चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में जल्द शुरू होगी पेराई

संस, गोहाना: गांव आहुलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में जल्द गन्ना पेराई का काम शुरू होगा। मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बॉयलर में अग्नि को प्रज्वलित कर दिया। इससे पहले हवन करवाया गया। जिसमें मिल के एमडी महेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने आहुति डाली। मिल में टर्बाइन स्थापित करने का काम चला हुआ है। यह काम पूरा होते ही गन्ना पेराई शुरू कर दी जाएगी।

चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू करने से कई दिन पहले बॉयलर को गर्म करना पड़ता है। इसी के मद्देनजर बॉयलर में अग्नि प्रज्वलित की गई। इससे पहले हवन करवाया गया। हवन के बाद मिल के एमडी महेश कुमार ने अधिकारियों के साथ चीनी मिल की फैक्ट्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मिल में टर्बाइन स्थापित की जा रही है। जिसका काम पूरा होते ही पेराई शुरू कर दी जाएगी। टर्बाइन से तीन मेगावाट बिजली पैदा होती है। संभवत: 29 नवंबर तक पेराई शुरू हो जाएगी। मिल ने करीब 38 लाख ¨क्वटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा है। इस मौके पर मिल के मुख्य लेखा अधिकारी जितेंद्र शर्मा, गन्ना प्रबंधक मंजीत दहिया, चीफ इंजीनियर देवेंद्र पहल, चीनी प्रबंधक धनीराम शर्मा, अनिल चौहान, लैब इंचार्ज जयंत चौधरी, विभास गुप्ता, प्रदीप, संदीप, हरेंद्र ढिल्लो, जगबीर नरवाल, अनिल वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी