खाने के रुपये मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला

खाने के रुपये मांगने पर पुलिसकर्मियों के साथियों ने चौकी से सौ मीटर दूर स्थित रेस्टोरेंट के संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। खाना लेकर आरोपित चेतावनी देकर गए और आधे घंटे बाद वापस आकर डंडों से पिटाई की। उन्होंने पुलिस के सामने भी मारपीट की। आरोपित दुकानदार को पीटकर पुलिस की लापरवाही से भाग निकलने में कामयाब रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:50 PM (IST)
खाने के रुपये मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला
खाने के रुपये मांगने पर रेस्टोरेंट संचालक पर जानलेवा हमला

जागरण संवाददाता, सोनीपत : खाने के रुपये मांगने पर पुलिसकर्मियों के साथियों ने चौकी से सौ मीटर दूर स्थित रेस्टोरेंट के संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। खाना लेकर आरोपित चेतावनी देकर गए और आधे घंटे बाद वापस आकर डंडों से पिटाई की। उन्होंने पुलिस के सामने भी मारपीट की। आरोपित दुकानदार को पीटकर पुलिस की लापरवाही से भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिसकर्मी हमलावरों को पकड़ने की बजाय रेस्टोरेंट संचालक को घेरकर खड़े रहे। रेस्टोरेंट संचालक ने पुलिसकर्मियों से हमलावरों की मिलीभगत का आरोप लगाया है।

शहर के सुभाष चौक पर सेक्टर-10 निवासी अंकुर महाजन का पंजाबी तड़का के नाम से रेस्टोरेंट है। वह रात नौ बजे अपने रेस्टोरेंट पर थे। उस समय दो युवक शराब के नशे में पहुंचे। उन्होंने चार लोगों के लिए खाना पैक कराया। रुपये मांगने पर युवकों ने कहा कि वे कच्चे क्वार्टर में पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर दावत कर रहे हैं। यह खाना पुलिस वालों ने मंगवाया है। इसके रुपये नहीं मिलेंगे। इस पर अंकुर ने रुपये दिए बिना खाना देने से इन्कार कर दिया। इसे युवकों ने अपनी बेइज्जती मानी और वह आधे घंटे में आने की चेतावनी देकर चले गए।

आधे घंटे बाद युवक कार से पहुंचे और अंकुर महाजन को रेस्टोरेंट से बाहर चौराहे पर खींच लिया। उन पर डंडों से हमला किया गया। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर ताबड़तोड़ वार कर रहे थे। किसी ने इसकी सूचना पड़ोस की माडल टाउन पुलिस चौकी पर दी। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपित तब भी मारपीट करते रहे। पुलिसकर्मियों ने उनको छुड़ाया और चौकी चलने को कहा। लापरवाह पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट संचालक को अपने साथ लेकर चौकी की ओर चले और हमलावरों से कहा कि वह अपनी कार लेकर आ जाएं। इतने में कार सवार हमलावर भाग गए।

रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हम हमला करने वाले युवकों के साथ ही उनके साथ दावत खाने वाले पुलिसकर्मियों का पता कर रहे थे। जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही से हमलावर भागे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

- रमेश कुमार सिंह, प्रभारी, पुलिस चौकी, माडल टाउन

chat bot
आपका साथी