एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा लेगी पुलिस

क्षेत्र के एटीएम पर लगातार सेंध लगती रही है खरखौदा शहर की बात करे तो यहां पर एक भी एटीएम ऐसा नहीं है जिसे चोरों ने अपना निशाना नहीं बनाया हो। यह बात अलग है कि तीन-चार एटीएम से ही नकदी चोरी हो पाई है लेकिन अब एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह से स्थानीय पुलिस लेने जा रही है। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने अपना पदभार संभालते ही शहर के सभी एटीएम का दौरा किया और उनका रिकार्ड तैयार किया। थाना प्रभारी का कहना है कि एटीएम की रात के समय सुरक्षा उस क्षेत्र में गश्त करने वाले पुलिसकर्मी की होगी। अगर अब एटीएम चोरों के निशाने पर आता है तो गश्त करने वाले पुलिसकर्मी इसके लिए जवाबदेह होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 04:57 PM (IST)
एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा लेगी पुलिस
एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा लेगी पुलिस

संवाद सहयोगी, खरखौदा:

क्षेत्र के एटीएम पर लगातार सेंध लगती रही है, खरखौदा शहर की बात करे तो यहां पर एक भी एटीएम ऐसा नहीं है, जिसे चोरों ने अपना निशाना नहीं बनाया हो। यह बात अलग है कि तीन-चार एटीएम से ही नकदी चोरी हो पाई है, लेकिन अब एटीएम की सुरक्षा का जिम्मा पूरी तरह से स्थानीय पुलिस लेने जा रही है।

थाना प्रभारी अरुण कुमार ने अपना पदभार संभालते ही शहर के सभी एटीएम का दौरा किया और उनका रिकॉर्ड तैयार किया। थाना प्रभारी का कहना है कि एटीएम की रात के समय सुरक्षा उस क्षेत्र में गश्त करने वाले पुलिसकर्मी की होगी। अगर अब एटीएम चोरों के निशाने पर आता है तो गश्त करने वाले पुलिसकर्मी इसके लिए जवाबदेह होंगे।

थाना प्रभारी अरुण कुमार का कहना है कि एटीएम पर चोरों की नजर है। कई एटीएम पर सुरक्षा कर्मी नहीं हैं। अगर हैं तो वह रात को तैनात नहीं रहते और अगर रहते भी हैं तो उसे बंधक बनाकर भी एटीएम तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है। अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उनकी तरफ से हर एटीएम का रिकॉर्ड तैयार किया गया है। साथ ही रात के समय लगने वाली गश्त को ना केवल बढ़ाया गया है, बल्कि गश्त करने वाले पुलिसकर्मी को भी यह चेतावनी दे दी गई है कि उसके गश्त क्षेत्र में आने वाले एटीएम की पूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी उसकी है और कोई वारदात होने पर जवाबदेही भी उसकी ही होगी। इसलिए गश्त में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही एक बैठक शहर वासियों व दुकानदारों के साथ भी की जाएगी, ताकि शहर में होने वाली अन्य चोरियों पर लगाम लगाने के लिए भी पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित किया जा सके। सुरक्षा कर्मी ना होने पर बैंकों से मांगा जवाब

निरीक्षण के दौरान जिन एटीएम पर सुरक्षा कर्मी नहीं मिले, थाना प्रभारी अरुण कुमार ने संबंधित बैंक से उनकी सुरक्षा को लेकर जवाब मांगा है। आखिर किस के जिम्मे बैंक अपने एटीएम को खुला छोड़कर चले जाते हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि बैंकों की तरफ से जवाब आने पर आगामी कार्रवाई कि जाएगी।

chat bot
आपका साथी