ठगी का आरोपित काबू

शहर थाना क्षेत्र में लोन देने के नाम पर व्यक्ति से 50000 रुपये ठगने के आरोपित को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:03 AM (IST)
ठगी का आरोपित काबू
ठगी का आरोपित काबू

जागरण संवाददाता, सोनीपत : शहर थाना क्षेत्र में लोन देने के नाम पर व्यक्ति से 50,000 रुपये ठगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित उत्तर प्रदेश के मोहकमपुर का अरविद है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। गांव दातौली निवासी सुशील ने 28 अगस्त को पुलिस को बताया था कि वह गन्नौर स्थित दुकान पर काम करता है। उसने एक पोस्टर पर लोन दिलाने के लिए लिखे नंबर पर काल की थी। काल रिसीव करने वाले ने गुरुद्वारा रोड स्थित ओबीसी बैंक के खाते में 3500 रुपये जमा कराने को कहा था। उसके बाद अलग-अलग समय में 50,000 रुपये ठग लिए थे। जब उसे ठगी का पता लगा तो मामले से पुलिस को अवगत कराया था। ओल्ड सिटी चौकी पुलिस ने मामले में अरविद को गिरफ्तार किया है। उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी