नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को आज से आवंटित होगा स्कूल

जागरण संवाददाता, सोनीपत: ज्वाइ¨नग के बाद स्कूल मिलने का इंतजार कर रहे जेबीटी शिक्षकों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 05:52 PM (IST)
नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को आज से आवंटित होगा स्कूल
नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को आज से आवंटित होगा स्कूल

जागरण संवाददाता, सोनीपत:

ज्वाइ¨नग के बाद स्कूल मिलने का इंतजार कर रहे जेबीटी शिक्षकों का इंतजार खत्म हो गया है। अब तक जिला मुख्यालय पर हाजिरी लगा रहे शिक्षकों जल्द ही स्थायी रूप से स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की देखरेख में स्कूल आवंटन किया जाएगा। मौलिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मेरिट लिस्ट के आधार पर नवचयनित जेबीटी को पोस्टिंग दी जाए। इसमें दिव्यांग व महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाए।

विदित हो कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद सभी चयनित जेबीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे, लेकिन अब तक उन्हें स्कूल आवंटित नहीं हो पाया था। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ये जेबीटी शिक्षक कहां जाएं, कहां हाजिरी लगाए, इसको लेकर वे असमंजस में थे। हाजिरी की प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर जेबीटी शिक्षकों ने जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेशस्तर तक विरोध जताया था। इस पर आनन-फानन में विभाग ने नियुक्ति पत्र प्राप्त सभी जेबीटी शिक्षकों को उनके जिला मुख्यालय से अटैच कर उनकी हाजिरी की प्रक्रिया शुरू कराई थी। अब विभाग ने उन्हें स्कूल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सोमवार को प्राथमिकता के आधार पर नवचयनित जेबीटी शिक्षकों के बीच स्कूल आवंटन शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी