रंगारग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूम युवा

जासं, गोहाना: राजकीय कॉलेज गोहाना में आयोजित जोनल युवा महोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 03:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 03:29 PM (IST)
रंगारग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर झूम युवा

जासं, गोहाना:

राजकीय कॉलेज गोहाना में आयोजित जोनल युवा महोत्सव में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में ईश्वर भक्ति के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति भी खूब झलकी। कार्यक्रमों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ंव स्वच्छता का संदेश भी दिया गया है। पिछले दिनों भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुस कर की गई सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन की भी खूब प्रशंसा हुई।

युवा महोत्सव में विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों के माध्यम से संदेश दिया कि भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। विद्यार्थियों ने देश भक्ति, पंजाबी, गुजराती, हरियाणवी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समा बांधा। महोत्सव में 22 कॉलेजों से लगभग 500 विद्यार्थी प्रतिभागिता कर रहे हैं। विद्यार्थी 37 कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा बिखेर रहे हैं। महोत्सव के लिए कॉलेज में पांच मंच बनाए गए हैं। मुख्य मंच छात्र शाखा के मैदान में बनाया गया है। एक मंच पुस्तकालय और तीन मंच छात्रा शाखा में बनाए गए हैं। महोत्सव में विद्यार्थियों ने नृत्य, क्लासिकल म्यूजिक, विभिन्न भाषाओं में भाषण, कविता पाठ, ऑन दी स्पॉट पें¨टग, क्ले मॉड¨लग, फोटोग्राफी, देशभक्ति पर आधारित गीत, माइम, स्किट, गीत, गजल, भजन, वाद-विवाद, कोलाज मे¨कग, रंगोली, पोस्टर मे¨कग के अलावा अन्य स्पर्धाओं में प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने आकर्षक ढंग से प्रस्तुति देते हुए दर्शकों से खूब तालियां बटोरी हैं। एमडीयू रोहतक से प्रोफेसर शमशेर अहलावत आबजर्वर के रूप में पहुंचे। नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी विरमानी भी युवा महोत्सव में पहुंची। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेजबान कॉलेज के प्राचार्य वीके दहिया ने की और संयोजन नीरजा सांगवान ने किया। महोत्सव के आयोजन में आरडी रत्तेवाल, पवन लठवाल सहित कॉलेज के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

प्रतियोगिताओं के परिणाम:

1. माता-पिता के लिए गाओ

जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज, सोनीपत प्रथम

¨हदू कॉलेज, सोनीपत द्वितीय

2. ¨हदी काव्यपाठ:

जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज, सोनीपत प्रथम,

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़ द्वितीय

अग्रसैन कॉलेज, झज्जर, तृतीय

3.संस्कृत श्लोकोच्चारण:

राजकीय कॉलेज, गोहाना प्रथम,

¨हदू कॉलेज, सोनीपत द्वितीय

राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरथल तृतीय

4.संस्कृत भाषण:

जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज, सोनीपत प्रथम,

कन्या महाविद्यालय, खरखौदा द्वितीय

¨हदू कॉलेज, सोनीपत तृतीय

5. क्लासिकल म्युजिक इंस्ट्रूमेंटल:

सीआरए कॉलेज, सोनीपत प्रथम,

जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज, सोनीपत द्वितीय

6. क्लासिकल वोकल:

सीआरए कॉलेज, सोनीपत प्रथम,

राजकीय कॉलेज, झज्जर द्वितीय

जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज, सोनीपत तृतीय

7. पंजाबी काव्यपाठ:

जीवीएम ग‌र्ल्स, सोनीपत प्रथम,

राजकीय कॉलेज, झज्जर द्वितीय

टीकाराम कॉलेज, सोनीपत तृतीय

8.क्लासिकल डांस:

जीवीएम ग‌र्ल्स कॉलेज, प्रथम

सीआरए कॉलेज, द्वितीय

chat bot
आपका साथी