शीतला माता मंदिर में बाला जी की मूर्ति स्थापित

--फोटो : 13 ----- जागरण संवाददाता, खरखौदा: मंगलवार गांव बिधलान में बाला जी की मूर्ति स्थापित की

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 08:00 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 08:00 PM (IST)
शीतला माता मंदिर में बाला जी की मूर्ति स्थापित

--फोटो : 13 -----

जागरण संवाददाता, खरखौदा: मंगलवार गांव बिधलान में बाला जी की मूर्ति स्थापित की गई। पहले श्रद्धालुओं ने गांव में मूर्ति की परिक्रमा करवाई। परिक्रमा के दौरान कलश यात्रा निकालने के साथ ही मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। परिक्रमा के दौरान श्रद्धालुओं ने बाला जी महाराज के जयकारे लगाए।

मंगलवार को गांव बिधलान के शीतला माता मंदिर में बाला जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई। इस अवसर पर मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा कर गांव परिक्रमा की गई। श्रद्धालु सुरेंद्र ने बताया कि मूर्ति स्थापना के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जिन्होंने परिक्रमा के दौरान न केवल कलश यात्रा निकाली । वहीं बाला जी महाराज के भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। इस अवसर पर विभिन्न झांकियों से भी श्रद्धालु भाव-विभोर हुए। मूर्ति स्थापना के दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर घनश्याम, रामेहर, नरेंद्र शास्त्री, जगबीर, मेहर ¨सह, निर्मला, शकुंतला, संतरा, प्रेमों व बिमला आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी