वाद विवाद में ज्योति और नैना अव्वल

जागरण संवाददाता, राई: हरियाणा स्टेट लीगल सर्विस अथारिटी की तरफ से आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 08:04 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 08:04 PM (IST)
वाद विवाद में ज्योति और नैना अव्वल

जागरण संवाददाता, राई:

हरियाणा स्टेट लीगल सर्विस अथारिटी की तरफ से आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दीपालपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की ज्योति और नैना ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 23 मई को रोहतक में हुआ था।

मंगलवार को स्कूल में पहुंचने पर दोनो विद्यार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश सोलंकी व खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी रजगबीर भी उपस्थित रहे। सतीश सोलंकी ने दोनो छात्राओं का सम्मान करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थी को नया सीखने को मिलता है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों के विकास में सहायता करने की अपील की। स्कूल प्राचार्या रानी जागलान ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को स्कूली किताबों के साथ -साथ दूसरी किताबे भी पढ़नी चाहिए। इससे उनका समान्य ज्ञान तेज होता है।

chat bot
आपका साथी