धरने की चेतावनी पर मिला मांगें पूरी करने का आश्वासन

जागरण संवाददाता, गोहाना: हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर यूनियन की जन स्वास्थ्य शाखा के कर्मचा

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 07:10 PM (IST)
धरने की चेतावनी पर मिला मांगें पूरी करने का आश्वासन

जागरण संवाददाता, गोहाना:

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी वर्कर यूनियन की जन स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर विभागीय कार्यालय में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दे दी। इस पर विभाग के कार्यकारी अभियंता ने कर्मचारियों को बातचीत के लिए बुलाया और उनकी मांगों को 15 दिन में पूरी करने का आश्वासन दिया।

जलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र हुड्डा कर्मचारियों को उनकी मांगों पर चर्चा के लिए सोमवार का समय दे रखा था। हुड्डा व्यस्तता के चलते सोमवार को अपने कार्यालय नहीं पहुंच पाए। सोमवार को फोन पर सम्पर्क में कार्यकारी अभियंता ने मंगलवार का सुबह 10 बजे का समय दिया। मंगलवार को भी जब कार्यकारी अभियंता निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे तो यूनियन के कर्मचारी भड़क उठे। उनके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए यूनियन कर्मचारियों ने बुधवार की सुबह से बेमियादी धरना शुरू करने की चेतावनी दे दी। दोपहर के समय कार्यकारी अभियंता बिजेंद्र हुड्डा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को न केवल बातचीत के लिए बुला लिया बल्कि अपने स्तर की मांगों को 15 दिन के अंदर पूरी करने का वायदा भी किया। प्रतिनिधिमंडल में कर्मचारी नेताओं में चंद्रशेखर शर्मा, राज कुमार, गिल राज मलिक, रमेश लाठ और विजय कुमार शामिल रहे। यूनियन नेताओं ने सभी कर्मचारियों को एलटीसी की सुविधा देना, एसीपी के बकाया का भुगतान, स्टाफ क्वार्टरों को पेंट करवाना आदि मांग रखी।

chat bot
आपका साथी