स्पीड नापने में फेल हुए सोनीपत के खिलाड़ी

- 5,685 में से मात्र 839 ने पास किया दूसरा चरण -10 अपै्रल से शुरू होगा तीसरा चरण जागरण संवाददा

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 08:45 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 08:45 PM (IST)
स्पीड नापने में फेल हुए सोनीपत के खिलाड़ी

- 5,685 में से मात्र 839 ने पास किया दूसरा चरण

-10 अपै्रल से शुरू होगा तीसरा चरण

जागरण संवाददाता, सोनीपत : स्पीड के दूसरे चरण में जिले के मात्र 839 खिलाड़ी ही पास हुए। जिले में 5685 बच्चों ने इस चरण में भाग लिया था। इससे अंदाजा लगाया सकता है कि जिले के युवा शारीरिक रूप से कितने फिट है।

खेल विभाग की तरफ से स्पीड का तीसरा चरण 10 अप्रैल से आयोजित होगा। इसमें जिले भर के बच्चे भाग लेंगे। तीसरा चरण पास करने वाले खिलाड़ियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके बाद इन्हे नर्सरी में प्रवेश दिया जाएगा।

अधिकतर स्कूली विद्यार्थी होते हैं शामिल

स्पीड में पहला चरण स्कूल स्तर पर दूसरा चरण ब्लाक स्तर पर आयोजित होता है। इन दोनों चरणों में अधिकतर स्कूली बच्चे भाग लेते हैं। ऐसे में पास होने वाले बच्चों की संख्या कम होने से स्कूलों में होने वाली खेलकूद गतिविधियों की भी पोल खुलती है। अधिकतर स्कूल खेल गतिविधियों के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। वहीं, शिक्षा विभाग व अभिभावकों से खेल गतिविधियों के नाम पर राशि भी वसूलते हैं।

'दूसरे चरण का परिणाम जारी हुआ है। तीसरा चरण 10 अपै्रल से शुरू होगा। इसमें जिले भर के बच्चे भाग लेंगे।

-राममेहर कुं डू, जिला कार्यकारी खेल अधिकारी

chat bot
आपका साथी