अशक्त बच्चों के स्कूल का निरीक्षण किया

जासं, सोनीपत : जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने ध

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 07:38 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 07:38 PM (IST)
अशक्त बच्चों के स्कूल का निरीक्षण किया

जासं, सोनीपत : जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने धर्मपत्नी के साथ मानसिक रूप से अशक्त बच्चों के स्कूल 'रुचि' का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला न्यायाधीश के साथ प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हर्षाली चौधरी भी मौजूद थी। जिला न्यायाधीश ने काफी वक्त अशक्त बच्चों के साथ बिताया। उनके जलपान ग्रहण किया।

स्कूल की प्रधानाचार्य मालती शर्मा ने प्राधिकरण के चेयरमैन व सचिव को स्कूल द्वारा किए गए प्रबंध, समस्याओं व चुनौतियों से भी अवगत कराया। जिला न्यायाधीश ने इसके बाद मूक व बधिर स्कूल 'कोशिश' का भी निरीक्षण किया। इस स्कूल की समस्याओं को लेकर जिला न्यायाधीश ने महिला उत्थान एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन से बात कर उनसे कोशिश स्कूल का जायजा लेने का आग्रह किया। केबिनेट मंत्री ने उन्हें सुधार का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी