विकास कार्योपर विजिलेंस कमेटी की रहेगी नजर : कौशिक

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 06:55 PM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 06:55 PM (IST)
विकास कार्योपर विजिलेंस कमेटी की रहेगी नजर : कौशिक

फोटो: 41

-सांसद ने किया सुविधा केंद्र का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, सोनीपत: सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं व सांसद निधि कोष से होने वाले विकास कार्यो पर अब बारीकी से नजर रखी जाएगी। विकास कार्यों पर विजिलेंस एवं मानिटरिंग कमेटी नजर रखेगी।

वह मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर में सांसद कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग कार्यालय में अब सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं व शिकायतें लेकर आ सकते है। इसके जरिए केंद्र से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं और सांसद कोष से मिलने वाली राशि से संबंधित कार्य भी देखे जाएंगे।

उन्होंने कहा कि डीआरडीए स्थित कार्यालय में उनके स्टाफ के सदस्य नियमित रूप से संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। सोनीपत संसदीय क्षेत्र के निवासी किसी भी समय पहुंचकर सांसद कोष से संबंधित प्रार्थना पत्र भी दे सकते है। सोनीपत संसदीय क्षेत्र में जींद का इलाका भी पड़ता है।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त समीर पाल सरो, अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा, रामकुमार धनखड़, राजबीर दहिया, रिजकराम आंतिल, माईराम भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी