कुलपति प्रो.आशा कादियान का स्वागत

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 05:43 PM (IST)
कुलपति प्रो.आशा कादियान का स्वागत

फोटो:30

जागरण संवाददाता, गोहाना :

भक्त फूल ¨सह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशा कादियान ने कहा है कि छात्राओं को गुणवत्तापरक एवं रोजगारपरक वैश्रि्वक स्तर की शिक्षा मुहैया करवाना, शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ना, महिला विवि को प्रगति की राह पर अग्रसर बनाए रखना तथा खेलों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

सोमवार को वह महिला विवि में उनके सम्मान में मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित स्वागत समारोह में संबोधित कर रहीं थी। इससे पहले नवनियुक्त कुलपति का कार्यालय पहुचने पर महिला विवि परिवार ने जोरदार स्वागत किया। फूल-मालाओं की बौछारों, गुलदस्तों, ढोल-नगाड़ों, कन्या गुरुकुल स्कूल के बैंड तथा रगारंग आतिशबाजी ने स्वागत समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।

कुलपति डा. कादियान ने कहा कि उनका जीवन महिला विवि के विकास को समर्पित है, यहा की छात्राओं एवं स्टाफ के विकास के लिए वे कटिबद्ध है, संकल्पित है। महिला विवि में शिक्षा के साथ-साथ खेलों के अवसर बढ़ाने की बात कुलपति प्रो. आशा कादियान ने सामने रखी। उन्होंने कहा कि महिला विवि में ग्रामीण और शहर की छात्राओं का संतुलित समावेश है और यहा की छात्राओं में बेहतरीन खिलाड़ी बनने की प्रतिभाएं है, बस जरूरत हैं तो उन प्रतिभाओं को पहचान कर तराशने की।

इससे पहले कुलपति प्रो. आशा कादियान ने भक्त फूल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। स्वागत समारोह में परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी नौटियाल, प्रो. विमल जोशी, प्रो. महेश दधीच, एमएस मलिक, प्रो. इप्शिता बंसल, डा. वीना, डा. केवी सिंह, डा. सुमन दलाल, प्रो. अजित सिंह, डा. ललित जजपुरा, सुमिता सिंह, डा. पवन कुमार, डीवीएस दहिया, डा. नीलम जैन, डा. नीलम मलिक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी