डिजाइन तय नहीं, आरओबी का निर्माणशुारू

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 06:35 PM (IST)
डिजाइन तय नहीं, आरओबी का निर्माणशुारू

पहले के डिजाइन पर आपत्ति के बाद हुआ नया सर्वे

- अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ, मामला चंडीगढ़ में अटका

फोटो: 1

संवाद सहयोगी, गोहाना : जींद रोड स्थित रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के डिजाइन पर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। इसके बावजूद शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी ने आरओबी के निर्माण को नगर परिषद पार्क की तरफ आगे बढ़ा दिया। विभाग तर्क दे रहा है कि समय पर आरओबी को पूरा करने के लिए निर्माण को आगे बढ़ाया गया है। इसमें पुराने डिजाइन और नए संशोधित डिजाइन दोनों संभावनाओं के लिए गुंजाइश रखी गई है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र ंिसह हुड्डा ने तीन फरवरी 2013 को गोहाना दौरे के दौरान जींद रोड स्थित रेलवे फाटक पर आरओबी की आधारशिला रखी थी। उस समय के डिजाइन के अनुसार आरओबी को नगरपरिषद के पार्क की तरफ से चढ़ाया व उतारा जाना था। कुछ समय बाद जब इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ तो एक पक्ष के लोगों ने इस डिजाइन में बदलाव करने की माग को लेकर आदोलन शुरू कर दिया। इन लोगों की मांग है कि आरओबी को नगरपरिषद पार्क की तरफ से उतारा जाए और पार्क के सामने से कालेज मोड़ की तरफ से आने वाले मार्ग पर चढ़ाया जाए। दूसरा पक्ष केवल नगरपरिषद के पार्क की तरफ से ही आरओबी को उतारने या चढ़ाने की माग करता रहा। इसके बाद प्रदेश सरकार ने पहले पक्ष के लोगों की माग पर आरओबी के नए डिजाइन को लेकर सर्वे करवाया गया। सर्वे की रिपोर्ट चंडीगढ़ गई हुई है। इस पर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। डिजाइन के विवाद को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी दुविधा में है।

शुक्रवार को नगरपरिषद पार्क के निकट जेसीबी मशीन ने कंकरीट की पक्की सड़क को खोदना शुरू किया तो सुगबुगाहट शुरू हो गई कि हो न हो, आरओबी के डिजाइन को बदले बिना पुराने डिजाइन से बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एसडीई आरसी रेढू ने कहा कि आरओबी के डिजाइन को लेकर अभी कोई आखिरी फैसला नहीं हो सका है। उन्होंने माना कि नए डिजाइन की फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुची हुई है। आरओबी पुराने डिजाइन से बने या नए डिजाइन से, इस के बार में स्वीकृति सीएम देंगे। रेढू का कहना है कि आरओबी के निर्माण को नगरपरिषद पार्क की तरफ इस लिए बढ़ाया जा रहा है कि इसका कार्य तय समयसीमा में पूरा करने में आसानी हो। पीडब्ल्यूडी दोनों डिजाइनों की संभावनाएं लेकर चल रहा है।

टूटेगा नप पार्क का अगला हिस्सा

आरओबी चाहे किसी डिजाइन के अनुसार बने लेकिन नगर परिषद के पार्क का अगला हिस्सा जरूर टूटेगा। रेढू ने कहा कि पार्क की चारदीवारी सहित जितने भाग को आरओबी के लिए तोड़ना पड़ेगा, उसे पीडब्ल्यूडी अपने खर्च से नगर परिषद को दुरुस्त करवा कर देगा।

chat bot
आपका साथी