बच्चों को सिखाई योग क्रियाएं

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरा के विद्यालय में योगाभ्यास की श्रृंखला में ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 09:39 PM (IST)
बच्चों को सिखाई योग क्रियाएं
बच्चों को सिखाई योग क्रियाएं

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय उच्च विद्यालय शेखुपुरा के विद्यालय में योगाभ्यास की श्रृंखला में बच्चों को विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं कराई गई। शिक्षक नरेश कुमार ग्रोवर ने बच्चों को योग के लाभ के बारे में बताते हुए विभिन्न योग क्रियाएं करवाई। उन्होंने इसके साथ-साथ मेडिटेशन और ध्यान पर उन्होंने विशेष पर जोर दिया। विद्यालय में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ पौधों पर ध्यान दिया और 10 पौधों को लगाकर बच्चों ने पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संदेश दिया। अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर की तैयारियों में जुटे साधक

सिरसा। श्री रामा क्लब चैरीटेबल ट्रस्ट के नेहरू पार्क में स्थित रामलीला ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर योग प्रशिक्षक व साधक लोगों को योग शिक्षा देकर उन्हें शिक्षित करने में जुटे हुए है। इसमें मुख्य रूप से योग प्रशिक्षिक सुरेश तायल, राजू शर्मा व महिला योगाचार्या पूजा कामरा विभिन्न योग क्रियाएं करवाकर इनसे होने वाले लाभ के बारे में मुख्य तौर पर जानकारी दे रही है। शिविर में डॉ. एसपी गर्ग, डॉ. एसएस सेठी, सतीश मेहता, रघुनाथ वधवा, नीलम ¨जदल, कमलेश, दर्शना, ममता व सोनिया ने भी भाग लिया। गलघोटू के टीके लगाए

संवाद सूत्र, रानियां।

राजकीय पशु चिकित्सालय की तरफ से बरसाती मौसम जून-जुलाई महीने के मद्देनजर पशुओं मैं फैलने वाली गलघोटू बीमारी के बचाव संबंधी टीके लगाए जा रहे हैं। पशु चिकित्सक सुरेंद्र लोहट ने बताया कि विभाग द्वारा बरसाती मौसम में फैलने वाली गलघोटू बीमारी के बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम चलाया हुआ है विभाग के वीएलडीए सुरजीत ¨सह व भोजराज द्वारा खंड के गांव तथा शहर में गलघोटू बीमारी संबंधी टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी