घग्घर में जलस्तर बढ़ा, घग्घर के अंदरुनी हिस्से में उगाई फसलों तक पहुंचा पानी

जागरण संवाददाता सिरसा घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पानी 15 फुट से अधिक हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:10 PM (IST)
घग्घर में जलस्तर बढ़ा, घग्घर के अंदरुनी हिस्से में उगाई फसलों तक पहुंचा पानी
घग्घर में जलस्तर बढ़ा, घग्घर के अंदरुनी हिस्से में उगाई फसलों तक पहुंचा पानी

जागरण संवाददाता, सिरसा : घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दो दिन से सिरसा की नहरों में पानी छोड़ने के बाद अतिरिक्त पानी को अब राजस्थान की ओर छोड़ा गया है और अब घग्घर के पाट खोल दिए गए हैं। सरदूलगढ़ हेड पर सुबह जलस्तर 15.2 फीट दर्ज किया गया है जबकि शाम तक पानी की मात्रा और बढ़ने का अनुमान अधिकारियों ने लगाया है। अधिकारियों के अनुसार घग्घर में पीछे से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है इसी वजह से सिरसा में भी पानी का स्तर बढ़ रहा है। हालांकि अभी घग्घर नदी की क्षमता अधिक है इसलिए प्रशासन 20 फीट तक जलस्तर को कोई खतरा नहीं मान रहा है। सात हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी राजस्थान के लिए छोड़ा

घग्घर में गुहला चीका में साढ़े 26 हजार क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है। चांदपुर हेड पर अभी 12 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। डबवाली रोड सिरसा में घग्घर नदी में अभी 12 फीट पानी है और 16 हजार क्यूसेक पानी नदी में है। ओटू वीयर में 12 फीट पर पानी पहुंचा है और यहां से सात हजार क्यूसेक पानी राजस्थान की ओर छोड़ दिया गया है जबकि दस हजार से अधिक क्यूसेक पानी की सप्लाई सिरसा जिला में ही की जा रही है। सिरसा की सभी दस नहरों में पूरा पानी छोड़ दिया गया है। जिले के सौ गांव से अधिक की चार लाख एकड़ भूमि को सिचाई के लिए घग्घर से पानी दिया जा रहा है। कल और बढ़ेगा घग्घर का जलस्तर

- गुहला चीका में जलस्तर अधिक होने के कारण रविवार को घग्घर नदी में पानी का स्तर बढ़ेगा। फतेहाबाद जिले व साथ लगते पंजाब में भी सिचाई के लिए घग्घर का पानी प्रयुक्त होता है। वहां की नहरें भी घग्घर से जुड़ी हुई हैं इसलिए गुहला चीका का पूरा पानी सिरसा तक नहीं पहुंचता। अधिकारियों की मानें तो रविवार बाद दोपहर तक जलस्तर बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी