पेयजल किल्लत से परेशान वार्ड वासियों ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर किया रोड जाम

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद: नोहर रोड स्थित वार्ड नंबर 15 में बुधवार सुबह पेयजल किल्लत को लेकर लोग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 06:16 PM (IST)
पेयजल किल्लत से परेशान वार्ड वासियों ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर किया रोड जाम
पेयजल किल्लत से परेशान वार्ड वासियों ने मटका फोड़ प्रदर्शन कर किया रोड जाम

संवाद सूत्र, ऐलनाबाद:

नोहर रोड स्थित वार्ड नंबर 15 में बुधवार सुबह पेयजल किल्लत को लेकर लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन के साथ हरियाणा सरकार व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए ऐलनाबाद नोहर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। सुबह 9 बजे वार्ड के महिला-पुरुष खाली मटकों के साथ यहां पहुंचे तथा मुख्य सड़क पर मटके फोड़ते हुए नारेबाजी की तथा रोड जाम कर धरने पर बैठ गए। रोड जाम की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस कर्मी, पीडब्ल्यूडी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जेई तथा उपमंडल अभियंता को लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई।

लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पिछले एक माह से पेयजल की भारी किल्लत चल रही है। उनका कहना था कि इस सड़क को फोर लेन में बदला जा रहा है जिसके चलते सड़क के दोनों ओर पेड़ काटे जा रहे हैं। इनकी जड़ें उखाड़ते समय सीवर व पेयजल आपूर्ति की पाइपें भी जगह-जगह से कट गई है। परिणाम स्वरूप पिछले 4 दिनों से तो इस क्षेत्र में पेयजल नहीं आ रहा है। पीछे के एरिया में जो थोड़ा-बहुत पेयजल आ रहा है उसमें भी सीवर का गंदा पानी मिला हुआ है। मोहल्ला वासियों का आरोप है कि उनके बच्चे स्कूल न जाकर दिन भर बाल्टियां उठाए पेयजल की तलाश में भटकते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यह धरना व रोड जाम तब तक जारी रखेंगे जब तक उन्हें स्वच्छ व पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति नहीं की जाती।

लोगों ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी

धरना व रोड जाम की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र भाटिया, पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता अरुण कुमार, उपमंडल अभियंता रामपाल मेहरा व पुलिस कर्मियों को धरने पर बैठे लोगों ने खूब खरी-खरी सुनाई तथा कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हो जाता धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। यदि हमें भूख हड़ताल भी करनी पड़ी तो इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। धरने पर बैठे नगर पार्षद, रमेश, पूर्व तहसीलदार स्वार्थ राम, अंजनी लढ़ा, लीलू राम, भूरा राम सुथार, मालचंद, भालाराम, लक्ष्मी, मंजू, इंदिरा, वीरपाल, भोलाराम ने कहा कि बार-बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने पर भी इस समस्या की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस पर उपस्थित अधिकारियों ने वार्ड वासियों को लिखित में विश्वास दिलाया कि बुधवार रात 8 बजे तक क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई कर शुरू कर दी जाएगी। एक-दो दिन में पूरी पाइप लाइन को बदल दिया जाएगा फिर कोई समस्या नहीं होगी। इस पर गुस्साए वार्ड वासी एक बार तो मान गए और दोपहर दो बजे जाम खोल दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि 3 दिन में इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी