मुसीबत के समय दुर्गा शक्ति एप का उपयोग करें छात्राएं: डीएसपी काजला

सर छोटू राम जाट सीनियर सेकंडरी स्कूल में नशा मुक्ति व सड़क सुर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 05:28 PM (IST)
मुसीबत के समय दुर्गा शक्ति एप का उपयोग करें छात्राएं: डीएसपी काजला
मुसीबत के समय दुर्गा शक्ति एप का उपयोग करें छात्राएं: डीएसपी काजला

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : सर छोटू राम जाट सीनियर सेकंडरी स्कूल में नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि डीएसपी जगदीश कुमार काजला व विशिष्ट अतिथि एसएचओ साधु राम ने की। कार्यक्रम में बच्चों ने नशा व सड़क सुरक्षा के विरुद्ध कविता सड़क सुरक्षा जीवन के लिए जरूरी, हर पासे नशे दी हनेरी झूल गई पीवे रोज दारू आदि गीतों पर प्रस्तुति दी।

डीएसपी जगदीश काजला ने कहा कि नशा शारीरिक व मानसिक विकास दोनों के लिए हानिकारक है इसके साथ ही यह परिवार समाज व देश के लिए भी हानिकारक है। नशा अनेक अपराधों को जन्म देता है। उन्होंने लड़कियों को दुर्गा शक्ति एप के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आपके साथ कोई दु‌र्व्यवहार होता है तो इस एप पर क्लिक करते ही उसकी सूचना तुरंत पुलिस के पास पहुंच जाएगी और उसी समय पुलिस लोकेशन पर सहायता के लिए पहुंच जाएगी। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन रणजीत सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विकास पलथानिया, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान आत्मा राम झोरड़, सुभाष पलथानिया, राज सिंह, ओपी पारीक, राजबहादुर, राजेंद्र शर्मा, सतपाल खोसा, देवराज बावा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी