खेत में बनी डिग्गी में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत

जागरण संवाददाता सिरसा गांव रामगढ़ में खेत की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:10 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 09:10 AM (IST)
खेत में बनी डिग्गी में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत
खेत में बनी डिग्गी में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत

जागरण संवाददाता, सिरसा:

गांव रामगढ़ में खेत की डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। खेतीहर सुभाष का 11 वर्षीय सेठी व नौ वर्षीय कुलदीप अन्य बच्चों के साथ खेत में बनी डिग्गी पर पहुंच गए। यहां खेलते रहे और बाद में डिग्गी के अंदर उतरे तो दोनों ही डूब गए। साथ आए बच्चों की सूचना पर ढाणी से कुछ लोग मौके पर पहुंचे। गांव से भी कुछ देर में ग्रामीण खेत में पहुंच गए और बच्चों को डिग्गी में तलाशा जाने लगा। ग्रामीण दोनों बच्चों को डबवाली के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण मनोहर ने बताया कि गोरीवाला से तैराक संदीप कुमार को बुलाया गया और उसकी मदद से बच्चों को पानी से निकाला गया। बताया जाता है कि सुभाष खेती करता है। सुरेंद्र कुमार के खेत में बागवानी की डिग्गी बनी हुई है जहां दोनों बच्चे डूबे हैं। पहले मचाया शोर फिर पड़ोस की ढाणी में जाकर दी जानकारी

साथ आए बच्चों ने पहले शोर मचाया। शाम का समय होने के कारण सुनाई नहीं दिया। इसके बाद बच्चों ने साथ की ढाणी में इसकी जानकारी दी। इसी दौरान सरपंच व अन्य को भी जानकारी दे दी गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण डिग्गी की ओर पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी