विदेश भेजने के नाम पर 30 युवाओं से ठगी

सिरसा के बेगू रोड पर स्थित एक्सपर्ट व‌र्ल्ड ऑवरसीज द्वारा विदेश भे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:10 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर 30 युवाओं से ठगी
विदेश भेजने के नाम पर 30 युवाओं से ठगी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सिरसा के बेगू रोड पर स्थित एक्सपर्ट व‌र्ल्ड ऑवरसीज द्वारा विदेश भेजने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। युवाओं के साथ यह ठगी उन्हें केन्या व मॉरिशस भेजने के नाम पर की गई है। एजेंसी संचालक ने पहले पैसे लेकर टिकट बुक करवा दी और बाद में इन टिकटों को रद करवा दिया। धोखाधड़ी का पता चलने के बाद करीबन 30 युवा सिरसा पहुंचे और उन्हें पुलिस को शिकायत सौंपी।

राजस्थान के थाना रत्ननगर के गांव दुधवा मीठा निवासी रोहिताश ने बताया कि एक्सपर्ट व‌र्ल्ड ऑवरसीज के संचालक अमृतपाल से उनका संपर्क हुआ और उन्होंने केन्या में काम दिलाने के बहाने केवल टिकट के पैसे देने को कहा। शिकायतकर्ता के अनुसार 57,500 और 34,000 चुरू से अमृतपाल के बैंक खाते में डाल दिए गए। इसके अलावा छह हजार रुपये एक अन्य एप से ट्रांसफर किए गए। उसे टिकट भेज दी गई जो जांच में सही थी। 16 फरवरी को उनकी फ्लाइट बताई गई लेकिन 9 फरवरी को उन्होंने टिकट ऑनलाइन चेक की तो वह कैंसिल की जा चुकी थी तथा अब अमृतपाल का नंबर भी बंद आ रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ संपर्क

रोहिताश ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिरसा की इस फर्म का प्रचार हुआ था, जिसमें कहा गया था कि विदेश में भेजने के लिए कोई खर्च नहीं है केवल टिकट के पैसे ही दिए जाएंगे। उन्हें सिनो हाइड्रो कार्पोरेशन में नौकरी का झांसा दिया गया। इसी झांसे में उस जैसे अनेक युवा आ गए। केन्या जाने वालों में कारपेंटर, सिविल इंजीनियर, ड्राइवर व अन्य वर्ग के लोग रहे जबकि मॉरिशस के लिए होटल व्यवसाय से जुड़े कार्य का लालच दिया गया। कई राज्यों के युवाओं से हुई ठगी

पुलिस को दी गई दरखास्त में ठगी का शिकार शहनबाज, इश्तजा, उस्मान, जावेद, तैय्यब, खालिद, अतीक रहमान, शहजाद, शौकीन निवासी मुज्जफरनगर, मोहसिन निवासी जम्मू कश्मीर, बकेश निवासी सरदारशहर, बालपुरी निवासी आसपालसर, रामकुमार निवासी नारायणगढ़ अंबाला, पवन व अशोक निवासी बिलासपुर यमुनानगर, मो. रजी निवासी हजारीपुर झारखंड आदि के नाम दिए हैं, जिनके साथ ठगी हुई है। ::::इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। कीर्तिनगर पुलिस चौकी को शिकायत की जांच सौंप दी है। शिकायत में युवाओं ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का उल्लेख किया है।

- सुरजीत ¨सह, प्रवक्ता, सिरसा पुलिस

chat bot
आपका साथी