मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुतला, तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र

बाबा विश्वकर्मा कामगार यूनियन प्रधान बलकार रामगढि़या की अध्यक्षता में म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 07:19 PM (IST)
मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुतला, तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र
मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर फूंका सरकार का पुतला, तहसीलदार को सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, रानियां : बाबा विश्वकर्मा कामगार यूनियन प्रधान बलकार रामगढि़या की अध्यक्षता में मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के समक्ष सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इसके बाद मजदूरों ने नायब तहसीलदार हरीशचंद्र को ज्ञापन भी सौंपा। मजदूरों ने ज्ञापन के माध्यम से मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

प्रधान बलकार रामगढि़या ने कहा कि सरकार मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा मजदूरों की मांगों को पूरा न कर उनके हितों का हनन कर रही है। उनका आरोप है कि मजदूरों के नए पंजीकरण नहीं हो रहे बल्कि पंजीकृत मजदूरों पर आब्जेक्शन लगाकर मजदूरों के पंजीकरण को रद करने का काम किया है। प्रधान ने कहा कि मुख्य मांगें जिसमें 90 दिनों का भवन निर्माण श्रमिक होने का प्रमाणपत्र जारी करने के लिए सरकार मजदूरों को जेई पंचायत सेक्रेट्री, पटवारी के चक्कर से बाहर निकाले, प्रमाणपत्र जारी करने का अधिकार यूनियनों को वापस दिया जाए। फैमिली आईडी के नाम पर रद किए जा रहे फार्म बहाल किए जाए। सभी बकाया लाभ की राशि का तुरंत भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा मजदूरों की मांगों को पूरा करने के लिए जल्द से कोई कदम नहीं उठाया गया तो मजबूर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

chat bot
आपका साथी