दुकानदार नारेबाजी करते हुए नप कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी बोले-10 दिन में बना देंगे रोड

अनाज मंडी रोड का निर्माण बंद होने से गुस्साए दुकानदार शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 11:23 PM (IST) Updated:Sat, 13 Apr 2019 06:14 AM (IST)
दुकानदार नारेबाजी करते हुए नप कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी बोले-10 दिन में बना देंगे रोड
दुकानदार नारेबाजी करते हुए नप कार्यालय पहुंचे तो अधिकारी बोले-10 दिन में बना देंगे रोड

संवाद सहयोगी, डबवाली :

अनाज मंडी रोड का निर्माण बंद होने से गुस्साए दुकानदार शुक्रवार को दुकानों के शटर बंद करके धरने पर बैठ गए। हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में रोष मार्च निकालते हुए नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे। नप अधिकारियों ने 10 दिन में कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया।

सुबह करीब 10 बजे दुकानदार कबीर चौक पर एकत्रित हुए। अनाज मंडी रोड एसोसिएशन के प्रधान प्यारे लाल अग्रवाल के नेतृत्व में दुकानदार विनोद बांसल, अमृत बांसल, राकेश मोंगा, सरदारी लाल, साहिल गर्ग, गुरदीप सिंह आदि धरने पर बैठ गए। दुकानदारों ने बताया कि नगरपरिषद ने 14 जून 2018 को रोड बनाने का वर्क ऑर्डर द भैनी जाटान नेहरा श्रम व लेबर सहकारी समिति लिमिटेड भिवानी को जारी किया था। तय अवधि में ठेकेदार ने रोड नहीं बनाई। ठेकेदार पर कार्रवाई करने की अपेक्षा रोड का डिजाइन बदल दिया। पहले सीसी रोड बननी थी। डिजाइन बदलने के बाद कार्य इंटर लॉक टाइल से रोड बननी शुरु हुई। कुछ दिन तक कार्य चला, मार्च के तीसरे सप्ताह में ठेकेदार ने कार्य कुछ दिनों के लिए रोक दिया। दुकानदार जुटना शुरु हुए तो शुरु कर दिया। पिछले एक हफ्ते से कार्य बंद है। दुकानदारों के अनुसार ठेकेदार रनिग पेमेंट न मिलने की बात कहता है तो वहीं नगरपरिषद अधिकारी एफसीआइ की स्पैशल शुरु होने की बात कहते हैं। अधिकारियों ने 10 दिन में कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया है। तय अवधि में रोड कंपलीट नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर देंगे। पेमेंट की कोई दिक्कत नहीं है। ठेकेदार को रनिग पेमेंट दी जा रही है। मैंने नगरपरिषद अधिकारियों को जल्द रोड कंपलीट करने के आदेश दिए हैं। नप एफसीआइ की स्पेशल की बात कह रही थी, मैंने साफ कह दिया है कि रोड का निर्माण प्राथमिकता से करवाया जाए।

-ओमप्रकाश देवराला, एसडीएम, डबवाली

chat bot
आपका साथी