पुलिस की गाड़ी के नीचे आई लड़की के पिता को डीसी रेट पर दी नगरपरिषद में माली की नौकरी

कालांवाली रोड पर पुलिस की गाड़ी से कुचली गई गांव पन्नीवाला रुलदू निव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 06:14 AM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 06:14 AM (IST)
पुलिस की गाड़ी के नीचे आई लड़की के पिता को डीसी रेट पर दी नगरपरिषद में माली की नौकरी
पुलिस की गाड़ी के नीचे आई लड़की के पिता को डीसी रेट पर दी नगरपरिषद में माली की नौकरी

संवाद सहयोगी, डबवाली : कालांवाली रोड पर पुलिस की गाड़ी से कुचली गई गांव पन्नीवाला रुलदू निवासी राजवीर कौर के पिता अजैब सिंह को डबवाली नगरपरिषद में डीसी रेट पर माली के पद पर नौकरी मिली है। अजैब सिंह 5 नवंबर को नौकरी ज्वाइन करेगा। नौकरी पर फैसला सोमवार को हुआ।

मृतका के स्वजन गांव पन्नीवाला रुलदू की पंचायत तथा जेजेपी नेता सर्वजीत सिंह मसीतां, मनजीत सिंह के साथ एसडीएम अश्वनी कुमार के कार्यालय में आए। मृतका के पिता ने डीसी रेट पर नौकरी के लिए आवेदन दाखिल किया। एसडीएम ने उसे माली के पद पर नगरपरिषद डबवाली में रखने के निर्देश दिए तो ईओ सुमन लता ने हामी भर दी। इस मौके पर हरियाणा किसान एकता के एसपी मसीतां, गुरप्रेम सिंह देसूजोधा मौजूद थे। -------------- मुआवजे के लिए डीसी के पास भेजा एसडीएम ने मृतका के स्वजन को डीसी रेट पर नौकरी देने के बाद मुआवजे पर बात की। तहसील कल्याण अधिकारी ने कार्यालय में पेश होकर कहा कि अगर एफआइआर में एससी/एसटी एक्ट लगा हो तो ही परिवार को मुआवजा दिया जा सकता है। समाज कल्याण विभाग से बातचीत हुई तो संबंधित अधिकारी ने कहा कि अगर उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा है तो ही मुआवजा देने का प्रावधान है। एसडीएम ने मुआवजा के लिए पंचायत को डीसी सिरसा के पास भेज दिया। -------------- मैं तो चाहता था कि मृतका का पिता आज ही नगरपरिषद में डयूटी ज्वाइन कर ले। लेकिन पंचायत तथा स्वजन बोले कि भोग के बाद कार्य शुरू करेंगे। उन्होंने खुद ही 5 नवंबर को ज्वाइन करने की बात कही है। मुआवजे के लिए पंचायत को डीसी के पास भेजा गया है।

- अश्वनी कुमार, एसडीएम, डबवाली।

chat bot
आपका साथी