किसान बोले सीसीआई के पास नरमा ले जाने के बाद भी मिल रहा प्राइवेट भाव

किसानों ने चाहे खेत में नरमा या धान उगाया हो मगर भाव कम मिलने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 04 Nov 2019 06:27 AM (IST)
किसान बोले सीसीआई के पास नरमा ले जाने के बाद भी मिल रहा प्राइवेट भाव
किसान बोले सीसीआई के पास नरमा ले जाने के बाद भी मिल रहा प्राइवेट भाव

जागरण संवाददाता, सिरसा :

किसानों ने चाहे खेत में नरमा या धान उगाया हो मगर भाव कम मिलने के कारण उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसान मंडी में धान और नरमा लेकर पहुंच रहे है लेकिन वे भाव को लेकर मायूस हैं। किसानों को उपज का सही भाव न मिलने के कारण वे मंडी में धान कम लेकर पहुंच रहे है।

शनिवार को मंडी में नरमा लेकर पहुंचे किसान जगदेव सिंह, गुरसाब सिंह, राममेहर का कहना है कि सीसीआई ने नरमे का सरकारी भाव 5450 रुपये तय किया है लेकिन नमी 8 से 12 फीसद तय की गई। ऐसे में नमी 8 से एक फीसद ही अधिक पाई जाती है तो भाव में गिरावट कर दी जाती है। ऐसे में किसानों को सीसीआई का भाव प्राइवेट भाव के अनुसार ही प्राप्त हो रहा है। जबकि सरकारी भाव लेने के लिए किसानों को फर्द, बैक खाता, आधार कार्ड व अन्य कई दस्तावेजों को जमा करवाना पड़ रहा है। भाव एक समान होने के कारण किसान भी प्राइवेट व्यापारियों को नरमा बेचकर घाटा झेल रहे है। फर्द के लिए किसान काट रहे पटवारियों के चक्कर

सीसीआई की और किसानों को 5450 रुपये सरकारी भाव दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए जमीन की फर्द निकलवाने के लिए किसानों को पटवारियों के बार-बार चक्कर काटने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कभी किसान पटवारी के कार्यालय में पहुंचते है तो उन्हें पटवारी कार्यालय में नहीं मिलता और अन्य कर्मचारी उन्हें बाद में आने के लिए वापस लौटा देते है। जबकि कई पटवारी तो लिखित में जानकारी देने से भी इंकार कर रहे है। अब तक मंडी में हुई खरीद

फसल खरीद (क्विंटल)

नरमा 652662

धान 1509 241596

पीआर 784838

धान 1401 78698

chat bot
आपका साथी