डेरा में भंडारे को लेकर प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, बाजेकां रोड से होकर गुजरेंगे वाहन

डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना के 128वें जन्मदिवस पर मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:32 AM (IST)
डेरा में भंडारे को लेकर प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, बाजेकां रोड से होकर गुजरेंगे वाहन
डेरा में भंडारे को लेकर प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध, बाजेकां रोड से होकर गुजरेंगे वाहन

जागरण संवाददाता, सिरसा : डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना के 128वें जन्मदिवस पर मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे से लेकर दो बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है। अधिकतर वाहनों को बाजेकां मोड़ से होकर डेरा की ओर भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने डेरा प्रबंधन को वीडियोग्रॉफी करवाने के निर्देश दिये है। रक्तदान व चिकित्सा शिविर होगा आयोजन

मस्ताना महाराज के अवतार दिवस पर शाह सतनाम धाम में दोपहर 12 से 2 बजे तक नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा। नामचर्चा कार्यक्रम में डेरा प्रमुख का रिकार्डिड सत्संग सुनाया जाएगा। इस अवसर पर रक्तदान शिविर और चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। अवतार दिवस को लेकर विभिन्न समितियों के सेवादारों की ड्यूटी लगाई गई है। रक्तदान के लिए विभिन्न टीमें पहुंचेगी। शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सक मरीजों की जांच करेंगे। 1948 में सिरसा में बनाया डेरा सच्चा सौदा

शाह मस्ताना महाराज ने विक्रमी संवत 1948 कार्तिक माह की पूर्णिमा के दिन (वर्ष 1891) में गांव कोटड़ा, तहसील गंधेय जिला कलायत, बिलोचिस्तान (जो अब पाकिस्तान में है) में जन्म लिया। उन्होंने 1948 में सिरसा में बेगू रोड पर छोटी सी कुटिया के रूप में डेरा सच्चा सौदा आश्रम की नींव रखी, जो वर्तमान में मस्ताना जी आश्रम के रूप में मौजूद जाना जाता है। डेरा अनुयायियों ने चलाया सफाई अभियान

भंडारे को लेकर डेरा अनुयायियों ने बेगू रोड पर सफाई अभियान चलाया। सतनाम चौक से लेकर डेरा के मुख्यालय तक साफ सफाई की गई। श्रद्धालुओं ने डिवाइडर में लगाए गए पौधों की भी कटाई-छंटाई की गई।

chat bot
आपका साथी