अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है : उपायुक्त

डबवाली रोड पर स्थित बिशनामल जैन सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 05:09 PM (IST)
अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है : उपायुक्त
अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, कालांवाली :

डबवाली रोड पर स्थित बिशनामल जैन सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को 24वें वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम उमंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपायुक्त अशोक गर्ग थे जबकि पद्मश्री गियान चंद जैन, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व चेयरर्पसन रेणु शर्मा व डॉ. भीम सैन विशिष्ट अतिथि थे। स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन दर्शन लाल सिगला व मैनेजर सुभाष अरोड़ा ने अध्यक्षता की।

उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि अध्यापक बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करें और उनका सही मार्गदर्शन करें ताकि भविष्य में वे सभ्य नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि अध्यापक ही समाज को सही दिशा प्रदान करता है। बच्चे अध्यापकों द्वारा बताई गई बातों पर गंभीरता से अमल करते हैं। बचपन में सीखी गई चीजें आजीवन व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। अध्यापक के विचार हमेशा बच्चों के जेहन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक केवल मात्र वेतन के लिए नौकरी न करें बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना दायित्व निभाते हुए उन्हें संस्कारी ज्ञान दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हुए खेल-खेल में पढ़ाए, इसके अलावा अन्य गतिविधियों के महत्व को भी समझाएं। प्रिसिपल संजीव शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। बच्चों ने देश भक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यायवरण, प्लास्टिक आदि के प्रति जागरूक करते हुए भंगड़ा सहित कई सुंदर व मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।

स्कूल अध्यक्ष दर्शन सिगला, सुभाष अरोड़ा व डॉ. भीम सैन ने कहा कि संस्था द्वारा लोगों के सहयोग से स्कूल को प्रगति के पथ पर लाया गया है। अनेक बच्चे राज्य व नेशनल स्तरीय खेलों की भाग ले चुके है। अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दिनेश गर्ग, लवलीन जैन, सहज राम गर्ग, संजय गाबा, कृष्ण कुमार, हीरा सिंह अरनेजा, पूर्ण नागर, मोहन लाल शर्मा, जरनैल

chat bot
आपका साथी