भू-माफिया से आवासीय कॉलोनियों को बचाने के लिए होगा सर्वे

संवाद सहयोगी, डबवाली : शहर में भू-माफिया तेजी से आवासीय कॉलोनियों में आवास को व्यावसायिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 04:59 PM (IST)
भू-माफिया से आवासीय कॉलोनियों को बचाने के लिए होगा सर्वे
भू-माफिया से आवासीय कॉलोनियों को बचाने के लिए होगा सर्वे

संवाद सहयोगी, डबवाली :

शहर में भू-माफिया तेजी से आवासीय कॉलोनियों में आवास को व्यावसायिक इमारतों में तबदील करने में लगा है। वहीं बिना नक्शा पास करवाए ही बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो रही हैं। पार्षदों की आपत्ति के बावजूद नगरपरिषद अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। इस मसले पर बैठक में खूब हो-हल्ला हुआ तो प्रस्ताव पारित हुआ कि शहर में सर्वे करके रिपोर्ट बनाई जाए। अगली बैठक में नगरपरिषद अधिकारी तथा कर्मचारी रिपोर्ट सदन में रखेंगे।

यह मसला पार्षद र¨वद्र ¨बदु, रमेश बागड़ी तथा युद्धवीर रंगीला ने उठाया था। र¨वद्र ¨बदु का सवाल था कि क्या आवासीय कॉलोनी में व्यावसायिक गतिविधियां हो सकती हैं। क्या आवास को व्यावसायिक भवन में तबदील किया जा सकता था। बैठक में भवन निरीक्षक सुमित ढांडा नहीं थे। उनकी जगह पर बैठे सफाई निरीक्षक सुमित हुड्डा ने जवाब दिया कि अगर भवन 1000 गज से ऊपर है तो सीएलयू लेनी होती है। पार्षदों ने गाइडलाइन मांगी तो हुड्डा पीछे हट गए। पार्षद रमेश बागड़ी ने साथ देते हुए बैठक में रखे गए व्यावसायिक नक्शों पर आपत्ति जता दी। तय हुआ कि जब तक उपरोक्त नक्शों की रिपोर्ट सदन में नहीं रखी जाती, तब तक नक्शे पास नहीं किए जाएंगे। पार्षद युद्धवीर रंगीला ने बगैर नक्शों के अंधाधुंध बन रहे भवनों का मुद्दा उठाया। पार्षदों के विरोध के बीच प्रस्ताव पारित हुआ कि पूरे शहर का सर्वे करके ऐसे भवनों की पहचान की जाएगी, जो आवासीय कॉलोनियों में व्यवसाय के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। ऐसे निर्माण कार्यों की पहचान की जाएगी, जिन्होंने नक्शा पास नहीं करवाया। ::::::शहर में जल्द सर्वे शुरु किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट अगले महीने सदन में रखी जाएगी। सदन में चर्चा करने के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा। शहर में आवासीय तथा व्यावसायिक कॉलोनियां अलग-अलग होनी चाहिए। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-एसई मानदेव, नगरपरिषद, डबवाली

chat bot
आपका साथी