नशा और अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें : एसपी

जागरण संवाददाता, सिरसा : नशा एक अभिशाप होने के साथ-साथ सामाजिक बुराई भी है और समाज से

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 07:20 PM (IST)
नशा और अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें : एसपी
नशा और अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें : एसपी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

नशा एक अभिशाप होने के साथ-साथ सामाजिक बुराई भी है और समाज से इस बुराई को दूर करने के लिए पुलिस को सहयोग करें। किसी भी अभियान की पूरी कामयाबी के लिए जनसहयोग अति आवश्यक है। यह बात पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने रानियां थाना क्षेत्र के गांव बाहिया में नशे के खिलाफ आयोजित एक कार्यक्रम में कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान प्रबल प्रहार चलाए हुए है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग इसी तरह मिलता रहा, तो इस अभियान के और अच्छे परिणाम सामने आएंगे। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें और उन्हें अच्छी शिक्षा की ओर से अग्रसर करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह अपने आप को नशे से दूर रखें और शिक्षा, खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान उपस्थितजनों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर रानियां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर जंगीर ¨सह, करीवाला चौकी प्रभारी पूनम चंद सहित अनेक पुलिस अधिकारी, ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी