छात्र-छात्राएं करेंगे साइंस सिटी कपूरथला, बाघा बार्डर, अमृतसर व चंडीगढ़ का भ्रमण

सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल सिरसा से रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:49 PM (IST)
छात्र-छात्राएं करेंगे साइंस सिटी कपूरथला, बाघा बार्डर, अमृतसर व चंडीगढ़ का भ्रमण
छात्र-छात्राएं करेंगे साइंस सिटी कपूरथला, बाघा बार्डर, अमृतसर व चंडीगढ़ का भ्रमण

जागरण संवाददाता, सिरसा: सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा के विज्ञान संकाय पढ़ने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल सिरसा से रवाना हुआ। दल को जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्श्रोई ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले के विद्यार्थियों का दल साइंस सिटी कपूरथला, बाघा बार्डर, अमृतसर व उत्तर भारत के प्रमुख संग्रहालय म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी चंडीगढ़, राक गार्डन, सुखना लेक जाएगा। इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के लिए प्रत्येक जिले में जिला विज्ञान विशेषज्ञ व जिला गणित विशेषज्ञ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा चार-चार महिला व पुरुष अध्यापक भी साथ गए।

- ये रहेगा विद्यार्थियों के भ्रमण का शेड्यूल

प्रथम दिन स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग, बाघा बार्डर का भ्रमण करेंगे। 28 नवंबर को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला का भ्रमण करेंगे। 29 नवम्बर को दल कपूरथला से चंडीगढ़ जाकर उत्तर भारत के प्रमुख संग्रहालय म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी चंडीगढ़, राक गार्डन, सुखना लेक घूमेंगे। इसके पश्चात अगले दिन 30 नवंबर को विद्यार्थियों का दल सिरसा के लिए रवाना होगा।

- बनाया वाटस एप ग्रुप, परिजनों को मिलेगी भ्रमण की जानकारी

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि सिरसा जिला के विद्यार्थियों के जा रहे शैक्षणिक भ्रमण को लेकर एक वाटस एप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें साथ जाने वाले सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं व जिस स्कूल के विद्यार्थी है, उस स्कूल के एक शिक्षक को भी जोड़ा गया है। ताकि भ्रमण संबंधी पूरी जानकारी विद्यार्थियों के परिजनों तक पहुंचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि ग्रुप में हर रोज का शेड्यूल और भ्रमण की तस्वीर भी डाली जाएगी। जिला गणित विशेषज्ञ व नोडल अधिकारी नीरज पाहुजा ने इस दल में सिरसा के 28 स्कूलों के 100 विद्यार्थी शामिल है।

शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों को साइंस सिटी कपूरथला, बाघा बार्डर, अमृतसर व उत्तर भारत के प्रमुख संग्रहालय म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी चंडीगढ़, राक गार्डन, सुखना लेक से रूबरू होने का मौका मिलेगा । इसके अलावा साइंस संबंधी कुछ रोचक जानकारियां विद्यार्थियों को मिल सकेगी।

संत कुमार बिश्रोई, जिला शिक्षा अधिकारी सिरसा।

chat bot
आपका साथी