डेरा के शिक्षण संस्थानों के स्टॉफ ने लगाया प्रशासन से गुहार, दो माह से नहीं मिल रहा है वेतन

डेरा सच्चा सौदा द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्टॉफ सदस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:32 AM (IST)
डेरा के शिक्षण संस्थानों के स्टॉफ ने लगाया प्रशासन से गुहार, दो माह से नहीं मिल रहा है वेतन
डेरा के शिक्षण संस्थानों के स्टॉफ ने लगाया प्रशासन से गुहार, दो माह से नहीं मिल रहा है वेतन

जागरण संवाददाता, सिरसा:

डेरा सच्चा सौदा द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्टॉफ सदस्यों ने बृहस्पतिवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर जिला प्रशासन से वेतन दिए जाने की गुहार लगाई। डेरा के शिक्षण संस्थानों के टीचिग व नॉन टीचिग स्टॉफ सदस्यों का कहना था कि उन्हें दो महीनों से वेतन नहीं मिला है। इसके साथ ही करीब दो साल से उनका पीएफ भी जमा नहीं हो रहा है।

उपायुक्त कार्यालय पहुंचे वाले शाह सतनाम शिक्षण संस्थानों के स्टाफ सदस्यों में विभिन्न विषयों के एसोसिएट प्रोफेसर, प्राध्यापक, क्लर्क, लैब अटेंडेंट, माली, इलेक्ट्रिशियन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अगस्त 2017 के बाद से उनका पीएफ नहीं जमा करवाया जा रहा। इसके अलावा उन्हें सैलरी के लिए भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। करीब दो वर्षों से डेरा सच्चा सौदा के सभी खाते सीज हैं। अब तक उन्हें नकद भुगतान दिया जा रहा था लेकिन अब डेरा के पास भी भुगतान का संकट है। ऐसे में अब वे जाएं तो जाएं कहां। डेरे के प्रबंधकों ने उन्हें प्रशासन के समक्ष गुहार लगाने की बात कही। जिसके बाद में वह बृहस्पतिवार को उपायुक्त से मिलने पहुंचे हैं। दरअसल डेरा प्रमुख को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए के बाद फैली हिसा के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर डेरा सच्चा सौदा के सभी खातों को सील कर दिया गया था। डेरा के शिक्षण संस्थानों को संचालित करने के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी। अब सैलरी के संबंध में इसी कमेटी ने निर्णय लेना है। यहां वर्णनीय है कि बीते दिवस डेरा के आय स्त्रोतों को जांचने व रिकार्ड का मिलान करने के लिए आयकर विभाग द्वारा नियुक्त टीम जांच के लिए डेरा सच्चा सौदा पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी