प्रतापनगर में करियाणा की दुकान का ताला तोड़ चुराया सामान व नकदी

गांव प्रतापनगर में दीवार फांद कर दुकान में से किरयाणा का सामान खाली सिलेंडर व नकदी चोरी कर ले गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 05:37 PM (IST)
प्रतापनगर में करियाणा की दुकान का ताला तोड़ चुराया सामान व नकदी
प्रतापनगर में करियाणा की दुकान का ताला तोड़ चुराया सामान व नकदी

संवाद सहयोगी, ऐलनाबाद : गांव प्रतापनगर में दीवार फांद कर दुकान में से किरयाणा का सामान, खाली सिलेंडर व नकदी चोरी कर ले गया। इस संबंध में दुकान संचालक ने ऐलनाबाद निवासी दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। साधु सिंह निवासी प्रतापनगर ने बताया कि उसने अपने घर में ही मेन गली में किरयाणा व मनियारी की दुकान की हुई है। 23 अगस्त की रात को वह दुकान बंद कर घर के अंदर चला गया। अगली सुबह जब उसने देखा तो दुकान में सामान बिखरा हुआ था। दुकान में से एक खाली गैस सिलेंडर, गल्ले से 1600 रुपये नकदी अन्य सामान बीड़ी, सिगरेट, चूड़ियां इत्यादि चोरी हुए मिले। उसने बताया कि चोर उसके घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे हैं तथा चोरी करके दुकान के गेट से गये हैं। उसने बताया कि जब उसने अपने स्तर पर जांच की तो ऐलनाबाद निवासी दो महिलाएं व एक व्यक्ति तथा दो अन्य लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ऐलनाबाद पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खुद को सीबीएसइ की महिला अधिकारी बताकर प्रिसिपल को दी धमकी संवाद सहयोगी, बड़ागुढ़ा : गांव पंजुआना स्थित राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल पूजा ने बड़ागुढ़ा थाना में शिकायत दी है कि बीती 20 अगस्त की शाम को अज्ञात महिला ने उसे मोबाइल काल कर धमकी दी। पुलिस को दी शिकायत में प्रिसिपल पूजा रानी ने बताया कि उसे काल करने वाली महिला ने कहा कि वह सीबीएसइ की अधिकारी है मुझे चेयरमैन का नंबर दो और उसे देख लेने की धमकी दी। प्रिसिपल ने कहा कि जब उसने उक्त महिला को दोबारा फोन किया तो वह दोबारा धमकी वाली बातें करने लगी। बड़ागुढ़ा थाना पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नशीली गोलियों के साथ एक गिरफ्तार संवाद सहयोगी, डबवाली : डबवाली पुलिस टीम ने चौटाला रोड के समीप एक व्यक्ति को नशे में प्रयुक्त होने वाली 930 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के खिलाफ शहर थाना डबवाली में अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक डबवाली शहर थाना की टीम पीएसआइ मनीष की अगुवाई में चौटाला रोड की तरफ से बठिडा चौक की तरफ पहुंची। इस दौरान एक युवक जिसने हाथ में काले रंग का लिफाफा लिया हुआ था, पुलिस को देखकर बठिडा जाने वाले रास्ते की तरफ भागने लगा। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित की पहचान कर्मजीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी नथाना पुली जिला बठिडा पंजाब के रूप में हुई। आरोपित की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के लिफाफे में 480 टेबलेट्स एल्प्राजोल्म तथा 450 टेबलेट्स ट्रामाडोल की मिली। बंद मकान में चोरी जागरण संवाददाता, सिरसा : सदर थाना सिरसा क्षेत्र के गांव सलारपुर में बंद मकान में अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान में से वाशिग मशीन, सिलाई मशीन, चांदी के गहने इत्यादि चोरी कर ले गया। इस वारदात के संबंध में रजनी ने सदर थाना सिरसा में शिकायत दी है। उसने बताया कि वह अपने परिवार सहित रोहतक गई हुई थी। दोपहर डेढ़ बजे उसके पास दवेंद्र का फोन आया कि उसके घर में एक युवक घुसा हुआ है जोकि उसका सामान बिखेर रहा है। इसके बाद शाम को जब वे सिरसा पहुंचे तो देखा कि मकान में सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात व्यक्ति वाशिग मशीन, सिलाई मशीन, चांदी के गहने चोरी कर ले गया। दुकान का ताला तोड़ चुराया इलेक्ट्रानिक्स सामान संवाद सहयोगी, रानियां : रानियां थाना क्षेत्र के गांव बणी में बाहिया रोड पर स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति करीब 70 हजार रुपये की मोटरें व कापर वायर चोरी कर ले गया। वारदात के संबंध में दुकान संचालक सुरेंद्र सिंह निवासी बणी नंबर एक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दुकान में कूलर पंखे व मोटर रिपेयरिग की दुकान करता है। उसकी दुकान में पुरानी मोटरें, पंखे व ग्राहकों द्वारा ठीक करने लिए दी हुई मोटरें, पंखे व कूलर आदि काफी सामान पड़ा है । बीती रात वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह जब आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था व शटर उठाया हुआ था। जब उसने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दुकान में तैयार करके रखी हुई करीब 50 कूलर व पंखे की मोटरें, 10 किलोग्राम के लगभग नई कापर वायर, 20 किलोग्राम अलुमिनियम स्क्रैप (कबाड़) तथा 40 किलोग्राम के लगभग और छोटी मोटी कापर तार व एक वुफर चोरी हो गया था। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी