आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर स्वजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन

किसान यूनियन पंजाब के बैनर तले पंजाब के मानसा जिले के गांव नरेंद्रप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:33 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:33 AM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर स्वजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन
आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर स्वजनों ने थाने के सामने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, कालांवाली : किसान यूनियन पंजाब के बैनर तले पंजाब के मानसा जिले के गांव नरेंद्रपुरा के ग्रामीणों ने धरना दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि दो महीने पहले गांव कालांवाली में विवाहिता की मौत मामले में उसके ससुरालजनों के खिलाफ हत्या की धारा लगाई जाए और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। करीब दो घंटे तक ग्रामीण थाने के आगे डटे रहे। बाद में थाना प्रभारी ने निष्पक्ष कार्रवाई करने व आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके पश्चात ग्रामीण शांत हुए और धरना खत्म किया।

नरेंद्र पुरा जिला मानसा पंजाब निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि दो साल पहले उसकी बहन सिमरजीत कौर की शादी कालांवाली गांव निवासी गुरदित सिंह के साथ हुई थी। 12 नवंबर 2020 को पता चला कि उसकी बहन ने ससुराल वालों से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि करीब छह महीने पहले उसके देवर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी देवरानी को जरनैल सिंह के साथ बैठा दिया था। जिसके बाद ये सभी लोग उसकी बहन को तंग व परेशान करने लगे। इसी परेशानी के चलते उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। कालांवाली पुलिस ने उसके बयान पर जीजा गुरदित सिंह, सास गुरमीत कौर, देवरानी गंगा, ससुर राजा मल्ही व नानी भरपूर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। उसने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी बहन की मृत्यु फंदा लगाने से पहले हुई पाई गई है। उसने बताया कि केस में नामजद पांच आरोपितों में से तीन आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उनके द्वारा सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने व उनके खिलाफ हत्या की धारा लगाने को लेकर वे इससे पूर्व थाना के कई चक्कर काट चुके हैं परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने अन्य आरोपितों को जल्द पकड़ने व मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन देने के बाद धरने को हटाया गया। इस मौके पर किसान नेता राजिद्र सिंह मानसाईया, रणजीत सिंह धामकोट, महेंद्र सिंह भैनी, राज कौर, लाभ कौर, बेअंत कौर, किसान नेता गुरदास सिंह लकडांवाली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी