नहीं जारी हो पाई दूसरी कट ऑफ लिस्ट, खाली हाथ लौटे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता सिरसा उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 10:46 PM (IST)
नहीं जारी हो पाई दूसरी कट ऑफ लिस्ट, खाली हाथ लौटे विद्यार्थी
नहीं जारी हो पाई दूसरी कट ऑफ लिस्ट, खाली हाथ लौटे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, सिरसा :

उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की जानी थी लेकिन पोर्टल में खराबी होने के कारण लिस्ट जारी नहीं हो पाई। लिस्ट देखने के लिए सुबह से विद्यार्थियों की कालेजों में भीड़ लगना शुरू हो गई। लेकिन लिस्ट जारी न होने के कारण विद्यार्थियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। जबकि महिला कालेज में बीए के विद्यार्थियों की लिस्ट ही लग पाई। दूसरी लिस्ट में 79 विद्यार्थियों का नाम लिस्ट में शामिल हो पाया।

मंगलवार को नेशनल कालेज में एक भी लिस्ट जारी नहीं हो पाई। जबकि विद्यार्थी पुरानी लगी लिस्ट में ही अपना नाम देखते रहे। जब विद्यार्थियों को लिस्ट में नाम नहीं मिला तो वे स्टाफ सदस्यों से इसकी जानकारी लेने के लिए पहुंचे। स्टाफ सदस्यों को भी लिस्ट जारी न होने के कारणों का पता न होने पर विद्यार्थियों को इंतजार करने के लिए बोलते रहे। ऐसे में विद्यार्थियों को 2 बजे तक लिस्ट जारी होने की सूचना दी गई तो वे लिस्ट जारी होने का इंतजार करते रहे। इसके बाद भी जब लिस्ट जारी नहीं हुई तो परेशान विद्यार्थी लौट गए। दूसरी तरफ कालेज में द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का एडमिशन किया गया। एडमिशन के लिए विद्यार्थियों की दिनभर कालेज में भीड़ लगी रही । महिला कालेज में इतनी फीसद रही बीए की द्वितीय लिस्ट

कैटेगिरी फीसद

जनरल 68.40

बीसीए 75.80

एससी, एसटी 68

बीसीए 72

--------

स्नातकोत्तर के आवेदनों का रहा अंतिम दिन

नेशनल कालेज में स्नातकोत्तर में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन रहा। जबकि बीते दिन ही सीडीएलयू के द्वारा बीए के अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित किए गए। परिणाम की घोषणा के बाद विद्यार्थी किए गए आवेदनों को जांच करवाने और दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए विद्यार्थियों को दिनभर कॉलेज में भीड़ लगी रही। जबकि स्नातकोत्तर में एमए इकोनामिक्स में 45 व हिदी, अंग्रेजी, पंजाबी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री में 40-40 सीटें है।

--------

स्नातकोत्तर के लिए विद्यार्थियों के आवेदन

संकॉय आवेदन

एमए हिदी 72

एमए अंग्रेजी 103

एमए इकोनॉमिकस 81

एमए पंजाबी 77

एमए पॉलिटिकल साइंस 133

एमए हिस्ट्री 96

---------

कॉलेज में दूसरी लिस्ट जारी की जानी थी लेकिन पोर्टल व अन्य किसी कारण दूसरी लिस्ट जारी नहीं हो पाई । अब विद्यार्थियों को बुधवार का समय दिया गया है। लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों का एडमिशन और फीस जमा करनी शुरू कर दी जाएगी। द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का एडमिशन भी शुरू हो चुका इसके लिए विद्यार्थी एडमिशन के लिए पहुंच सकते है।

विवेक कुमार, एडमिशन नोडल अधिकारी, नेशनल कालेज सिरसा

chat bot
आपका साथी