झांकियों के लिए पश्चिम बंगाल के कलाकार सजा रहे मूर्तियां

जागरण संवाददाता, सिरसा : श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड के दसवें स्थापना महोत्सव को लेक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 05:25 PM (IST)
झांकियों के लिए पश्चिम बंगाल के कलाकार सजा रहे मूर्तियां
झांकियों के लिए पश्चिम बंगाल के कलाकार सजा रहे मूर्तियां

जागरण संवाददाता, सिरसा : श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड के दसवें स्थापना महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। पश्चिम बंगाल से आए विशेष प्रशिक्षित मूर्ति कला के प्रतिष्ठित कलाकार झांकियों के लिए मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक राजकुमार बागला ने बताया कि ट्रस्ट के प्रधान डा. श्याम सुंदर गुप्ता के मार्गदर्शन में दसवें महोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं। पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बाबा का नगर भ्रमण और दो दिन होने वाली भजन संध्या मुख्य आकर्षण होंगे। वहीं महिलाओं और लड़कियों के लिए मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता, बाबा की आलौकिक ज्योत एवं प्रसाद वितरण के साथ-साथ बाबा को समर्पित 56 भोग भी महोत्सव का प्रमुख हिस्सा होंगे। श्री श्याम मंडप में बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा। जिसमें भजन संध्या होगी। मूर्तियों की तैयारी कर रहे बंगाल के कलाकार तपन पांडेय ने बताया कि करीब 35 साल के अनुभव के साथ वे मूर्ति कला को आगे बढ़ा रहे हैं। चंडीगढ़ से फाइन आ‌र्ट्स में डिग्रीधारी तपन पांडेय ने बताया कि मॉड¨लग आर्ट में प्रशिक्षित हैं और अल्पायु से ही इस कला में समर्पित होकर काम कर रहे हैं। नगर यात्रा को लेकर करीब 25 विशेष झांकियां तैयार करवाई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी