विद्यार्थियों ने तैयार किए नई तकनीकी से विज्ञान मॉडल

सावन पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान गणित एवं सामाजिक विषय से स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 06:28 AM (IST)
विद्यार्थियों ने तैयार किए नई तकनीकी से विज्ञान मॉडल
विद्यार्थियों ने तैयार किए नई तकनीकी से विज्ञान मॉडल

जागरण संवाददाता, सिरसा :

सावन पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विषय से संबंधित मॉडल प्रदर्शनी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने नई तकनीक पर मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण पर बेहतरीन मॉडल बनाए। मॉडल के माध्यम से जल संरक्षण के फायदे बारे जागरूक किया गया। सीनियर वर्ग में साइंस, सोशल साइंस व गणित विषय पर बच्चों ने विड मिल, स्मार्ट सिटी, हाइड्रोक्लोरिक ब्रिज, रेन हार्वेस्टिग सिस्टम, सोलर सिस्टम, पाइयागोरस प्रमेय, जेसीबी मशीन, भारत की नई तकनीक, डैम की आवश्यकता, बेटी बचाओ, गणित व विज्ञान संबंधी समस्याओं को दूर करने वाले यंत्र बनाकर प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में डीएसएस सिरसा डा. मुकेश व डा. शील कौशिक ने पहुंचकर निरीक्षण किया व साइंस से संबंधित सभी मॉडलों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। सामाजिक विषय से संबंधित मॉडलों का निरीक्षण इनर व्हील क्लब की पूर्व चेयरपर्सन किरण तनेजा व महेंद्रा मोटर्स की डायरेक्टर शिपी गर्ग ने किया। स्कूल प्रबंधक अनुराग खुराना ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थियों को जानकारी मिलती है। वहीं नई तकनीकी के बारे में ज्ञान मिलता है। इस अवसर पर स्कूल की एमडी इंदिरा खुराना, चांदनी मित्रा, किरण मित्रा, तरणजीत व गीता कथूरिया मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी