नियम 134ए: परीक्षा में पास हुए 2654, प्राइवेट स्कूलों में सीटें चार हजार

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 134ए का परीक्षा परिणाम देर रात घोषित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:32 AM (IST)
नियम 134ए: परीक्षा में पास हुए  2654, प्राइवेट स्कूलों में सीटें चार हजार
नियम 134ए: परीक्षा में पास हुए 2654, प्राइवेट स्कूलों में सीटें चार हजार

जागरण संवाददाता, सिरसा :

शिक्षा का अधिकार अधिनियम 134ए का परीक्षा परिणाम देर रात घोषित कर दिया। 2654 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है तो 1310 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। जबकि 3295 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। 669 विद्यार्थियों ने परीक्षा के बाद आवेदन जमा करवाए जिसके चलते उन्हें फेल की सूची में शामिल कर दिया गया। इसके बाद अब 23 अप्रैल को पहली स्कूल अलॉट लिस्ट बीईओ कार्यालयों में लगाई जाएगी।

शुक्रवार को परीक्षा परिणाम की लगाई गई लिस्ट देखने के लिए अभिभावकों की भीड़ जमा रही। परिणाम देखने के लिए सुबह से ही अभिभावकों की बीईओ कार्यालय में भीड़ लगनी शुरू हो गई। जिन बच्चों को परीक्षा में फेल किया गया उन बच्चों को मायूस होकर लौटना पड़ा। परीक्षा परिणाम गुरुवार को जारी किया जाना था लेकिन कई ब्लॉकों के परिणाम ऑनलाइन न होने के कारण घोषित नहीं हो पाया। सरकारी स्कूल के 286 विद्यार्थी बिना परीक्षा दिए हुए पास

नियम के अनुसार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बिना परीक्षा दिए ही प्राइवेट स्कूल अलॉट किया जाना है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 286 विद्यार्थियों ने नियम 134ए में दाखिला लेने के लिए आवेदन किया था। सरकारी स्कूल के सभी विद्यार्थियों की बिना परीक्षा लिए ही विद्यार्थियों को पास कर दिया गया। जिसके बाद अब इन विद्यार्थियों को 23 अप्रैल को स्कूल अलॉट कर दिया जाएगा। पास हुए सभी विद्यार्थियों को मिला एडमिशन तो भी खाली रहेंगी स्कूलों में सीटें

नियम 134ए के की परीक्षा में पास हुए सभी विद्यार्थियों का अगर स्कूलों में दाखिला होता है तब भी स्कूलों की 1346 सीटें शेष बचेंगी। हालांकि अभी तक कई प्राइवेट स्कूलों ने अपनी सीटों को ब्योरा नहीं दिया है। अभी तक प्राइवेट स्कूलों ने चार हजार सीट रिक्त दिखाई है। जबकि पास हुए विद्यार्थियों की संख्या 2654 ही है। फेल हुए विद्यार्थियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। यह रहा कक्षावार परिणाम

कक्षा पास फेल कुल

दूसरी 505 150 655

तीसरी 410 154 564

चौथी 298 192 490

पांचवीं 253 204 457

छठी 319 180 499

सातवीं 299 115 414

आठवीं 232 135 367

नौवीं 211 123 334

दसवीं 102 43 145

बारहवीं 25 14 39 पांचवीं में सर्वाधिक विद्यार्थी फेल

नियम 134ए में 457 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 253 विद्यार्थियों को पास किया जबकि 204 विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया। वहीं दूसरी कक्षा में सबसे अधिक विद्यार्थी पास हुए है। जिसमें 655 विद्यार्थियों ने परीक्षा थी इसमें 505 विद्यार्थी पास हुए हैं। ::::::जो भी विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए है उन्हें 23 अप्रैल को स्कूल अलॉट किया जाएगा। जहां पहले 19 अप्रैल को स्कूल अलॉट करने की तिथि दी गई थी। लेकिन कई कमियों के कारण अब 23 अप्रैल को स्कूल अलॉट करने की पहली लिस्ट बीईओ कार्यालय में लगाई जाएगी।

सुशील कुमार, नोडल अधिकारी, नियम 134ए

chat bot
आपका साथी