राशन डिपूओं पर सप्लाई हो रही है घटिया गेहूं : शर्मा

सरकारी राशन डिपुओं में निम्न स्तर की गेहूं उपभोक्ताओं को दी जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:03 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:03 AM (IST)
राशन डिपूओं पर सप्लाई हो रही है घटिया गेहूं : शर्मा
राशन डिपूओं पर सप्लाई हो रही है घटिया गेहूं : शर्मा

जागरण संवाददाता, सिरसा : सरकारी राशन डिपुओं में निम्न स्तर की गेहूं उपभोक्ताओं को दी जा रही है। इस गेहूं को इंसान तो क्या पशु भी नहीं खा सकते। यह आरोप कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा ने शहर के राशन डिपुओं का दौरा करने के बाद लगाए। उन्होंने कहा कि खैरपुर क्षेत्र के तीन सरकारी डिपुओं पर जाकर देखा तो वहां उपभोक्ताओं को जो गेहूं दी जा रही थी, वो किसी भी रूप में इस्तेमाल के योग्य नहीं थी। इस दौरान उपभोक्ता परमजीत कौर व विजय सोनी ने बताया सिर्फ खैरपुर क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि सभी राशन डिपुओं पर इसी तरह निम्न स्तर की गेहूं भेजी गई है। शर्मा ने कहा कि पहले ही लोग कोरोना संकट के दौर से गुजर रहे हैं। महामारी है कि ठीक होने का नाम नहीं ले रही। ऊपर से सरकार ने घटिया कनक डिपुओं पर भेजकर उपभोक्ताओं की जान को संकट में डाल दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सरकारी डिपुओं पर भेजी गई निम्न स्तर की गेहूं को वापस मंगवाया जाए।

chat bot
आपका साथी