ओवरटाइम घटाने से रोडवेज को घाटा, आमजन को परेशानी : किरमारा

जागरण संवाददाता सिरसा सोमवार को सिरसा डिपू प्रांगण में हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:54 PM (IST)
ओवरटाइम घटाने से रोडवेज को घाटा, आमजन को परेशानी : किरमारा
ओवरटाइम घटाने से रोडवेज को घाटा, आमजन को परेशानी : किरमारा

जागरण संवाददाता, सिरसा : सोमवार को सिरसा डिपू प्रांगण में हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रणजीत सिंह बाजवा ने की। बैठक में रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रधान दलबीर किरमारा , वरिष्ठ उपप्रधान कुलदीप पाबड़ा भी उपस्थित थे। राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने कहा कि सरकार द्वारा 700 प्राइवेट बसों को किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत 510 बसों को 37-43 रुपये के महंगे रेट पर प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों के देने के विरोध में रोडवेज तालमेल कमेटी ने 18 दिन हड़ताल की। इसी रंजिश के चलते रोडवेज कर्मचारियों के ओवरटाइम बंद करने के आदेश जारी किये गए। इस फैसले से रोडवेज को घाटा हुआ वहीं आमजनता को भी परेशानी हुई है। किरमारा ने बताया कि रोडवेज कर्मचारियों का ओवरटाइम बंद करने के बाद रोडवेज में प्रतिमाह तीन करोड़ 60 लाख किलोमीटर से कम होकर 2 करोड़ 94 लाख किलोमीटर रह गए हैं। जिससे प्रतिमाह 66 लाख किमी की कमी आई। रोडवेज की आय प्रति माह 93 करोड़ 72 लाख से घटकर 79 करोड़ 40 लाख रुपये रह गई। उन्होंने कहा कि ओवरटाइम कम करने से रोडवेज को प्रतिवर्ष 61 करोड़ रुपये की बचत होगी वहीं किलोमीटर कम होने से रोडवेज को 172 करोड़ का घाटा हो रहा है। बैठक में चमन लाल स्वामी, विनोद लांबा, चंचल बिश्नोई, सीता सिंह, ताराचंद, कुलबीर सिंह, चंद्रशेखर, जगदीश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी