अमृतसर-अजमेर चलने वाली द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 30 जनवरी तक रद

अमृतसर से अजमेर चलने वाली द्वि- साप्ताहिक ट्रेन को रेलवे मंडल ने अब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 07:53 AM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 07:53 AM (IST)
अमृतसर-अजमेर चलने वाली द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 30 जनवरी तक रद
अमृतसर-अजमेर चलने वाली द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 30 जनवरी तक रद

जागरण संवाददाता, सिरसा : अमृतसर से अजमेर चलने वाली द्वि- साप्ताहिक ट्रेन को रेलवे मंडल ने अब 30 जनवरी कैंसिल कर दिया है। गाड़ी संख्या 09611 गुरुवार को 11:30 बजे अमृतसर से चलकर सिरसा आनी थी, जहां से अजमेर के लिए रवाना होनी थी। लेकिन अब इस ट्रेन को 30 जनवरी तक बंद रखा जाएगा और 31 जनवरी से चलने की संभावना है। कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन के मद्देनजर दोनों साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जिसके लिए सिरसा रेलवे स्टेशन से किसी यात्री एडवांस बुकिग नहीं करवाई थी। हालांकि रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बठिडा वाया सिरसा- दिल्ली किसान एक्सप्रेस की सेवाएं 31 दिसंबर यानि आगामी आदेशों तक जारी रहेंगी। ------ किसान एक्सप्रेस की सुबह सिरसा पहुंचने की टाइमिग से यात्रियों को परेशानी

किसान एक्सप्रेस सिरसा रेलवे स्टेशन पर सुबह 6:25 बजे पहुंचती है। जिसमें 500 से अधिक यात्री स्टेशन सवार होने लगे हैं। उनमें ज्यादातर यात्री डिग, सातरोड़, हिसार, हांसी, भिवानी, दिल्ली व आते समय कालांवाली व बठिडा के लिए सवार होते हैं जो ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन करवाकर चढ़ते हैं। लेकिन किसान एक्सप्रेस के समय में बदलाव से काफी यात्रियों को परेशानी है। ऐसे में रोजाना आवागमन करने वाले मुकेश कुमार, राजेंद्र व रवि ने बताया कि कर्मचारी वर्ग को जल्दी पहुंचना पड़ता है जबकि कार्यालय देरी से खुलते हैं। पहले किसान एक्सप्रेस 8.15 बजे सिरसा स्टेशन पर पहुंचती थी। जिससे सभी कर्मचारी और विद्यार्थी ट्रेन में सफर करना आसान रहता है। इस ट्रेन के साथ- साथ हरियाणा एक्सप्रेस का संचालन हो जाए, तो काफी राहत यात्रियों को मिलेगी। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेन में यात्रियों की संख्या सीमित रखी गई है। ----- इस तिथि को पहुंची थी ट्रेन अमृतसर से अजमेर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस 17, 19, 24, 26, 31 दिसंबर, 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 और 30 जनवरी को पहुंचनी थी लेकिन अब यह 30 जनवरी के पश्चात चलाई जाएगी।

----- अमृतसर से अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 30 जनवरी तक कैंसिल उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल की ओर से किसान आंदोलन के चलते अमृतसर से अजमेर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस को 30 जनवरी तक कैंसिल किया गया है। जबकि दिल्ली- बठिडा- दिल्ली स्पेशल ट्रेन एक जनवरी तक संचालित है। जिसके लिए एडवांस बुकिग जारी है। अजय गौतम, हिसार से यातायात निरीक्षक, रेलवे

chat bot
आपका साथी