राजीव गांधी खेल स्टेडियमों में नहीं बिजली पानी की सुविधा

जागरण संवाददाता, सिरसा : खेलों को बढ़ावा देने के लिए खंड स्तर पर राजीव गांधी खेल स्टेडियम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 11:33 PM (IST)
राजीव गांधी खेल स्टेडियमों में नहीं बिजली पानी की सुविधा
राजीव गांधी खेल स्टेडियमों में नहीं बिजली पानी की सुविधा

जागरण संवाददाता, सिरसा : खेलों को बढ़ावा देने के लिए खंड स्तर पर राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनाए गए हैं। लेकिन यहां खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा नहीं मिल रही हैं। स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं हैं। वहीं बिजली का उचित प्रबंध नहीं है। यह समस्या खेल विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा किए गये निरीक्षण के दौरान सामने आई। विभाग की टीम ने स्टेडियमों में मिली खामियों की रिपोर्ट तैयार की है। आठ स्टेडियमों में नहीं बिजली व पानी

खेल विभाग की ओर से निरीक्षण टीम में शामिल किए गए हिसार जिला के जिला खेल अधिकारी गंगाधर के नेतृत्व में सिरसा जिले के 8 राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया गया। विभाग की टीम ने सबसे पहले गांव कंवरपुरा खेल स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके बाद गांव सुखचैन, नुहियावाली, गंगा, गोदिकां, बालासर, जमाल व धोलपालिया स्टेडियम का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने देखा कि खेल स्टेडियमों में खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं है। वहीं स्टेडियमों में बिजली की व्यवस्था नहीं है। कई खेल स्टेडियम में बिजली के उपकरण चोरी हुए मिले। अधिकारियों ने तैयार की रिपोर्ट

खेल विभाग के अधिकारियों की टीम ने राजीव गांधी खेल स्टेडियमों में खेल मैदानों का भी जायजा लिया। खेल कोच से स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानकारी ली गई। खंड स्तर पर लोकप्रिय खेलों की सूची भी तैयार की गई। जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

---

जिले के 8 गांवों में बने राजीव गांधी खेल स्टेडियमों का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम में कहीं पर भी बिजली पानी की व्यवस्था नहीं मिली। खेल स्टेडियम की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि खेल स्टेडियम में जो भी कमी है। उनको दूर किया जा सके।

गंगाधर, जिला खेल अधिकारी, हिसार

chat bot
आपका साथी