पंचायतों से पॉलीथिन खरीदेगा लोक निर्माण विभाग, एक किलोग्राम के बदले 8 रुपये देगा

खुले में शौच मुक्त सिरसा जिला ने अब पॉलीथिन मुक्ति की ओर कदम बढ़ा लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:59 AM (IST)
पंचायतों से पॉलीथिन खरीदेगा लोक निर्माण विभाग, एक किलोग्राम के बदले 8 रुपये देगा
पंचायतों से पॉलीथिन खरीदेगा लोक निर्माण विभाग, एक किलोग्राम के बदले 8 रुपये देगा

संवाद सहयोगी, डबवाली : खुले में शौच मुक्त सिरसा जिला ने अब पॉलीथिन मुक्ति की ओर कदम बढ़ा लिए हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सड़कों के निर्माण में पॉलीथिन का प्रयोग होने की घोषणा की तो स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होता नजर आया। इसके साथ ही लंबे अरसे से मिशन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के हौसले को नई उड़ान मिली है। लोक निर्माण विभाग तथा पंचायत विभाग में समझौता हो गया है। समझौते अनुसार लोक निर्माण विभाग पॉलीथिन खरीद करेगा। इसके बदले 8 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पैसा पंचायतों को देगा। पूरे जिला से 3 टन पॉलीथिन सड़कों के निर्माण के लिए दिया जाना तय हुआ है। समझौते के बाद पंचायतों ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मदद से कचरा जुटाना शुरू कर दिया है। 1 अगस्त तक जुटाया गया कचरा पंचायतें ब्लॉक स्तर पर पहुंचाएंगी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ब्लॉक स्तर से कचरे को लिफ्ट करवाएगा। बताया जाता है कि 15-15 दिन में पॉलीथिन इकट्ठा करके संबंधित विभाग को दिया जाना है।

-----------

कबाडि़यों को 6 रुपये बेचा था

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला को पॉलीथिन मुक्त करने का प्रयोग पहले हो चुका है। उस समय पंचायती स्तर पर पॉलीथिन को इकट्ठा किया गया था। बताया जाता है कि पूरे जिला में महज 624 किलोग्राम पॉलीथिन जुटाया जा सका था। बाद में पॉलीथिन को 6 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कबाडि़यों को बेच दिया गया था। अब हरियाणा सरकार ने प्रयोग को आधार बनाते हुए सड़कों के निर्माण में प्रयोग करने का फैसला लिया है। यहां गांव कचरा मुक्त होगा, वहीं पंचायतों को सीधा मुनाफा होगा।

----------

पंचायतें ब्लाक स्तर पर पॉलीथिन पहुंचाएगी। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग उस पॉलीथिन को लिफ्ट करवा लेगा। बीडीपीओ के जरिए पॉलीथिन का पैसा पंचायतों को मिलेगा। 1 अगस्त तक पॉलीथिन इकट्ठा करके संबंधित विभाग को देना है। इसके लिए हम प्रयासरत हैं।

-सुखविद्र सिंह, जिला समन्वयक

स्वच्छत भारत मिशन, सिरसा।

chat bot
आपका साथी